ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट मैचों से संन्यास लेने के बावजूद प्रायोजन की दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं लेकिन करार करने वाले एक ब्रांड -स्पार्टन स्पोर्ट्स- ने उनसे 20 करोड़ से ज्यादा रूपये की धोखाधड़ी की है। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि आस्ट्रेलिया के स्पोर्टन स्पोर्ट्स से 13 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रायोजन करार और तीन साल का बल्ले का करार खटाई में पड़ गया है। यह कपंनी नियमित रूप से भुगतान में असफल रही है। धोनी के बल्ले के करार की रायल्टी को मिला लिया जाये तो यह राशि 20 करोड़ रूपये से उपर की है। कानूनी फर्म, जो धोनी की प्रबंधन कंपनी रिती स्पोर्ट्स को सलाह दे रही है, के सूत्र ने कहा कि कुणाल शर्मा की स्पोर्टन कंपनी ने करार के बाद से अब तक केवल चार किश्तों का ही भुगतान किया है जो दिसंबर 2013 में हुई थी। इसका ताजा भुगतान मार्च 2016 में किया गया था। रिती स्पोर्ट्स के मालिक अरूण पांडे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सब कुछ ठीक नहीं है और उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही सुलझ जायेगा।’

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत से आत्मविश्वास से लबरेज साइना नेहवाल ने कहा कि वह अगले महीने रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने के लिये अब कोच विमल कुमार के मार्गदर्शन में अपने ‘हाफ स्मैश’ पर काम कर रही हैं। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में जीत बिलकुल सही समय पर मिली है। मैं सचमुच कुछ बदलाव चाहती थी और खिताब जीतने से मनोबल बढ़ाने जैसा कुछ नहीं है। मैं सही राह पर हूं, इस पर भरोसा करने के लिये मुझे जीत की जरूरत थी।’ हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया में खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने के लिये ‘हाफ स्मैश’ पर कड़ी मेहनत कर रही हूं। ओलंपिक से पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब हासिल करना शानदार रहा। दो विश्व चैम्पियन खिलाड़ियों और एक टूर्नामेंट की जूनियर विश्व चैम्पियन को हराना काफी संतोषजनक रहा।’ अपना तीसरा ओलंपिक खेलने के लिये तैयार साइना ने कहा कि वह पूरी तरह फिट है और महत्वपूर्ण चीज उस विशेष हफ्ते में शीर्ष पर पहुंचना होगा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं एक टूर्नामेंट पर ध्यान लगाती हूं। रियो ओलंपिक भी किसी अन्य टूर्नामेंट की तरह होंगे। खेल के प्रति मेरा रवैया बहुत सकारात्मक है और मैं इसे इसी तरह रखना चाहूंगी और अपना ध्यान अपने खेल पर लगाउंगी। मुझे लगता है कि मैं जिस दिन भी शत प्रतिशत फिट होती हूं, मैं किसी को भी हराने की क्षमता रखती हूं।’

बासेटेरे: अपने साथी खिलाड़ियों की तरह बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को भी बखूबी पता है कि विदेश में जीते बगैर भारत में मिली कामयाबी के उतने मायने नहीं हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम का लक्ष्य यही है। दूसरे अभ्‍यास मैच के पहले दिन तीन विकेट लेने वाले जडेजा ने कहा कि आजकल लोग यही ध्यान रखते हैं कि आपने विदेश में कितने टेस्ट और वनडे जीते। हमारा फोकस उसी पर है और हम यहां जीतने आये हैं। उन्होंने कहा कि सभी कहते हैं कि हम भारत में आसानी से जीत जाते हैं और हम उस सोच को बदलना चाहते हैं। हमारी टीम युवा है और सभी खिलाड़ी विदेश में जीत को लालायित है। टीम फिट और उर्जा से ओतप्रोत है और तैयारी उम्दा है। हम यह टेस्ट श्रृंखला जरूर जीतेंगे। जडेजा ने स्वीकार किया टेस्ट टीम का हिस्सा बनना सुखद होता है। उन्होंने कहा कि लंबे प्रारूप में लंबे समय बाद खेलकर अच्छा लगता है। आपको मैच फिट और गेंदबाजी के लिये भी फिट होना पड़ता है ताकि एक दिन में 15-20 ओवर फेंक सके। उन्होंने कहा कि आज अपने प्रदर्शन के बाद मुझे लग रहा है कि मैं पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब हूं। विकेट धीमा था लेकिन इस पर अच्छा उछाल था लिहाजा मैने अपनी लाइन और लैंग्थ बरकरार रखी। अश्विन की तरह जडेजा भी यहां के गर्म और उमरभरे मौसम में गेंदबाजी की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से हमें इसके लिये तैयार रहना होगा हालांकि भारत में भी गर्मियों में ऐसा ही मौसम रहता है। हम मैच हालात के बारे में ही सोच रहे हैं।

मेलबर्न: भारतीय मूल के पहलवान विनोद कुमार को डोप परीक्षण में नाकाम रहने के बाद रियो ओलंपिक के लिये चुनी गयी आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया है। आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के बयान में कहा गया है कि उसने आस्ट्रेलियाई कुश्ती संघ से रियो ओलंपिक के लिये पहलवान विनोद कुमार का नामांकन रद्द करने के लिये कहा है क्योंकि वह डोपिंग में नाकाम रहे हैं। इसमें कहा गया है कि विनोद को अल्जीरिया के अल्जर में अफ्रीकी . ओसियाना ओलंपिक क्वालीफायर में पाजीटिव पाया गया था। उनके ए और बी दोनों नमूने पाजीटिव रहे थे। उन्हें चार साल के लिये निलंबित कर दिया गया है लेकिन वह 30 दिन के अंदर खेल पंचाट में अपील कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय महासंघ विश्व कुश्ती यूनाईटेड ने कहा है कि वे विनोद के भार वर्ग 66 किग्रा में अगले सर्वश्रेष्ठ पहलवान को उतार सकते हैं। विनोद को रियो में ग्रीको रोमन कुश्ती के 66 किग्रा में हिस्सा लेना था। वह 2010 में भारत से जाकर आस्ट्रेलिया में बस गये थे और 2015 में आस्ट्रेलियाई नागरिक बने थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख