ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: भारत के पेशेवर पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी ने आज (बुधवार) दुनिया की छठी सबसे उंची पर्वत चोटी चो ओयू फतेह करके नया रिकॉर्ड बनाया। तेईस बरस के वाजपेयी आज तड़के अपने शेरपा और पर्वतारोहण दल के एक और सदस्य के साथ शिखर पर पहुंचे। अब तक वह दुनिया की 14 सबसे उंची पर्वत श्रृंखलाओं में से पांच पर चढाई कर चुके हैं जिनमें माउंट लहोत्से, माउंट मनास्लु और माउंट मकालु शामिल है। नोएडा के रहने वाले अर्जुन ने सात घंटे की चढाई के बाद शिखर पर पहुंचकर तिरंगा लहराया। यह चढाई उनके लिये इसलिये भी चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि 2011 में पहले प्रयास के दौरान उन्हें लकवा मार गया था। दोबारा इस पर चढ़ाई के लिये उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।

दुबई: रिद्धिमान साहा और रोहित शर्मा ने आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया है लेकिन भारत का कोई भी बल्लेबाज शीर्ष-10 में शामिल नहीं है। साहा ने मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 54 और 58 रन की नाबाद पारियां खेली थी और रोहित ने दूसरी पारी में 82 रन बनाए थे जिससे भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के अलावा तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त के साथ दुनिया की नंबर एक टीम भी बन गया। साहा 18 स्थान के फायदे से 56वें स्थान पर हैं जबकि रोहित को 14 स्थान का फायदा हुआ है और वह 38वें पायदान पर हैं। चेतेश्वर पुजारा दूसरे टेस्ट में 91 रन बनाने के बाद आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं। पुजारा ने पहली पारी में 87 रन बनाए थे। गेंदबाजों की सूची में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा शीर्ष 10 में शामिल भारतीय हैं। अश्विन एक स्थान के नुकसान से तीसरे जबकि जडेजा एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं। पहली पारी में 48 रन पर पांच विकेट सहित मैच में कुल छह विकेट चटकाने वाले भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नौ स्थान की छलांग से 26वें स्थान पर हैं। उनके साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट चटकाने के बाद दो स्थान उपर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

लुसाने: मारिया शारापोवा का डोपिंग प्रतिबंध आज दो साल से घटाकर 15 महीने कर दिया गया, जिससे रूस की यह स्टार टेनिस खिलाड़ी अप्रैल में वापसी कर सकती है और फ्रेंच ओपन के साथ ग्रैंडस्लैम में खेल सकती है खेल पंचाट ने शारापोवा पर लगे निलंबन में नौ महीने की कटौती की है शारापोवा को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान मेलडोनियम के लिए पाजीटिव पाया गया था पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा ने जून में खेल पंचाट में अपील करते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा उन पर लगाए दो साल के निलंबन को खत्म करने की मांग की थी खेल पंचाट के पैनल ने पाया कि पॉजीटिव टेस्ट के लिए शारापोवा की भी कुछ गलती है, लेकिन कहा कि 15 महीने का प्रतिबंध 'पर्याप्त' होगा. यह प्रतिबंध 26 जून से प्रभावी हैं और 25 जनवरी 2018 तक चलना था अब वह अगले साल वापसी की पात्र होंगी शारापोवा ने बयान में कहा, 'पिछले साल मार्च में निलंबन के बारे में पता लगने के बाद मैं अपने करियर के सबसे मुश्किल दिनों से गुजरी और अब मेरे सबसे खुशनुमा दिनों में से एक है, क्योंकि मुझे पता चला है कि मैं अप्रैल में वापसी कर सकती हूं'

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ जावेद मियांदाद की टिप्पणी पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेट कप्तान लड़ाई के मैदान और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश के हार और जीत के रिकार्ड से अब तक सदमे में है। नियंत्रण रेखा के पार भारत के लक्षित हमले के बाद मियांदाद ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ठाकुर ने कहा, ‘पाकिस्तान अब तक 1965, 1971 और करगिल की लड़ाई में भारत के हाथों लगे सदमे से नहीं उबर पाया है। मियांदाद के साथ भी ऐसा ही है जो विश्व कप इतिहास में एक बार भी भारत को नहीं हरा पाने से सदमे में है। अगर जरूरत पड़ी तो भारत एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार है, फिर चाहे लड़ाई का मैदान हो या क्रिकेट का मैदान।’ मियांदाद पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि इस पूर्व कप्तान को अपने रिश्तेदारों और अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम से बाहर निकलने के लिए कहना चाहिए। ठाकुर ने कहा, ‘मियांदाद अगर अपने लोगों को लेकर इतना आश्वस्त है तो उसे दाउद को भारत वापस आने के लिए कहना चाहिए। वह ऐसा क्यों नहीं करता। हमने हमेशा पाकिस्तान को हराया है और भविष्य में दोबारा ऐसा करेंगे।’ बीसीसीआई प्रमुख पहले ही मौजूदा हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने से इनकार कर चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख