ताज़ा खबरें

हैदराबाद: महिला युगल रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के तौर पर लगातार 80 हफ्तों की असाधारण उपलब्धि हासिल करने के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज कहा कि मार्टिना नवरातिलोवा, कारा ब्लैक और लिजेल हुबेर सरीखी महान खिलाड़ियों के साथ रखा जाना काफी संतोषजनक हैं जो शीर्ष पर काफी लंबे समय तक बनी रही थीं। सानिया ने साक्षात्कार में कहा, ‘मेरे लिए यह अविश्वसनीय सफर रहा है जो स्वप्न की तरह है। मुझे हमेशा लगा है कि किसी भी गतिविधि के क्षेत्र में शिखर पर पहुंचना हमेशा ही उपलब्धि होती है लेकिन लंबे समय तक इस पर कायम रहना, शीर्ष पर पहली बार पहुंचने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है।’ सानिया ने कहा, ‘महिला वर्ग में केवल तीन महान खिलाड़ी नवरातिलोवा, ब्लैक और हुबेर ही महिला युगल टेनिस इतिहास में लगातार लंबे समय तक शीर्ष पर रही हैं जिससे यह उपलब्धि मेरे लिये और भी संतोषजनक है।’ वह चार्ल्सटन में अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिन हिंगिस के साथ वोल्वो कार ओपन में खिताब जीतने के बाद पिछले सत्र में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज होने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी थीं। महान टेनिस खिलाड़ी नवरातिलोवा लगातार 181 हफ्तों तक नंबर एक पर बनी रही थीं जबकि उनके बाद कारा ब्लैक 145 हफ्तों और लिजेल हुबेर 134 हफ्तों तक शिखर पर रहीं थीं।

नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल टीम ताजा फीफा रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाकर 137वें स्थान पर पहुंच गई जो पिछले छह साल में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारत ने मुंबई में सितंबर में अंतरराष्ट्रीय नुमाइशी मैच में 114वीं रैंकिंग वाले पुएर्तो रिको को हराया था जिससे उसे 230 अंक मिले ।अगस्त 2010 में भारत की रैंकिंग 137 थी जो तब से अब तक उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी। राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा,‘मैने जब यहां दोबारा कार्यभार संभाला तो मेरा एक काम फीफा रैंकिंग में सुधार था । अभी तक के नतीजों से स्पष्ट है कि हम ऐसा करने में कामयाब रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अभी हालांकि यह शुरूआत भर है।मुझे यह लगता है कि टीम बहुत कुछ हासिल कर सकती है।’

कुआलालम्पुर: मकाउ में रविवार को अंतिम दौर में सात बर्डी लगाने वाले भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने आज यहां सीआईएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर के पहले आठ होल में छह बर्डी लगायी। इससे सात बार के एशियाई टूर विजेता लाहिड़ी ने छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह पहले दिन के बाद संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। भारत के अन्य गोल्फरों में गगनजीत भुल्लर (73) और एसएसपी चौरसिया (74) उनसे काफी पीछे क्रमश: संयुक्त 64वें और संयुक्त 69वें स्थान पर बने हुए हैं।

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि वह मैच फिक्सिंग मामले को लेकर अपने पूर्व साथी क्रिकेटर क्रिस केर्न्‍स को कभी माफ नहीं करेंगे । केर्न्‍स के मामले में मैकुलम अभियोजन पक्ष के गवाह थे । लंदन की एक अदालत ने हालांकि पिछले साल केर्न्‍स को सभी आरोपों से बरी कर दिया । इस साल खेल को अलविदा कह चुके मैकुलम ने कहा केर्न्‍स के इस दावे के बाद कि उसने 2008 में मैच फिक्सिंग के लिये उनसे संपर्क किया था, उन्हें लगा कि गवाही देना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है । उन्होंने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा ,‘ लेकिन मुझे महसूस हुआ कि मैं कटघरे में खड़ा हूं । मेरे लिये यह बहुत कठिन हो गया था । मैं आसानी से माफ कर देता हूं और कभी मन में कोई बात नहीं रखता । मैं नहीं चाहता था कि केर्न्‍स को जेल हो और मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ भी नहीं ।’ उन्होंने कहा ,‘ मैं हालांकि उसके बर्ताव के लिये उसे कभी माफ नहीं करूंगा । मैं अब उससे कोई मतलब नहीं रखना चाहता ।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख