ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: राजस्थान क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने कहा कि बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के चाहते थे कि वे आज की बैठक में भाग लें जबकि अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के ऐतराज ने उन्हें ऐसा करने से रोका। अब्दी ने पत्रकारों से कहा, ‘सचिव अजय शिर्के ने मुझे दोपहर 2.30 बजे अपना पक्ष रखने के लिये बुलाया था। मैंने उनसे कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ लोढा समिति की सिफारिशों को अक्षरश: लागू करेगा। शिर्के ने कहा कि मैं आज की बैठक में भाग ले सकता हूं लेकिन जैसे ही अनुराग आये, उनका रवैया बदल गया। वह नहीं चाहते थे कि मैं बैठक में भाग लूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि बीसीसीआई में मतभेद है। अध्यक्ष कुछ चाहता है और सचिव कुछ और। अनुराग दोस्त है लेकिन वह अध्यक्ष भी है। उन्होंने मुझसे कहा कि आरसीए निलंबित है तो मैंने कहा कैसे। किसी अदालत में कोई मामला लंबित नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि मामला अदालत के विचाराधीन है। मुझे लगता है कि अनुराग ललित मोदी के खिलाफ पुरानी दुश्मनी के चलते यह सब कर रहा है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख