धर्मशाला: भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 85 रन बनाए। कोहली ने एक छक्के और नौ चौकों की मदद से 81 गेंद पर 85 रन की बेहतरीन पारी खेली। न्यूजीलैंड ने 43.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज टाम लैथम 79 रन बनाकर नाबाद रहे। अपना पदार्पण मैच खेल रहे हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने सामूहिक प्रयास से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को यहां झकझोर दिया लेकिन कीवी टीम आखिर में टाम लैथम और टिम साउथी के प्रयासों से पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 190 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। पंड्या को महान कपिल देव ने वनडे कैप सौंपी और उन्होंने इसके बाद उमेश यादव के साथ गेंदबाजी का आगाज करते हुए सात ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये। उमेश ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किये और कीवी टीम के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। पंड्या और यादव के अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 49 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कामचलाउ स्पिनर केदार जाधव ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट हासिल किये। सलामी बल्लेबाज लैथम 79 रन बनाकर आखिर तक नाबाद रहे जबकि दसवें नंबर के बल्लेबाज टिम साउथी ने 55 रन की धमाकेदार पारी खेली। लैथम न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज हैं जो पारी का आगाज करने के बाद पूरी टीम के आउट होने पर आखिर तक नाबाद रहे।
साउथी ने लैथम के साथ नौवें विकेट के लिये केवल 58 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड 200 रन के करीब पहुंच पाया। उसकी टीम हालांकि 43.5 ओवर में आउट हुई। भारत ने टास जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और 19वें ओवर तक उसका स्कोर सात विकेट पर 65 रन कर दिया। पंड्या ने अपने करियर के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी। इस दौरे में रन बनाने के लिये जूझ रहे गुप्टिल ने पंड्या के इस ओवर में तीन चौके लगाये लेकिन मध्यम गति के इस गेंदबाज ने जल्द ही बदला भी चुकता कर दिया। उनकी गेंद गुप्टिल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा के पास पहुंची। पंड्या ने अपना छोर बदला और फिर कोरे एंडरसन (4) को पवेलियन भेजा। इस विकेट का श्रेय हालांकि उमेश को जाता है जिन्होंने मिडआफ पर शानदार कैच लिया। एक ओवर बाद पंड्या ने ल्यूक रोंकी (शून्य) को भी आउट कर दिया जिन्होंने मिड आन पर खड़े उमेश को आसान कैच दिया। सलामी बल्लेबाज लैथम ने एक छोर से पूरे संयम के साथ बल्लेबाजी जारी रखी। बायें हाथ के इस बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाज किसी भी समय परेशानी में नहीं डाल पाये। धोनी ने कामचलाउ आफ स्पिनर जाधव को गेंद सौंपी और उन्होंने भी अपने पहले ओवर में लगातार गेंदों पर जिम्मी नीशाम (10) और मिशेल सैंटनर (शून्य) को आउट करके कप्तान को निराश नहीं किया। जब न्यूजीलैंड पर 100 रन से कम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था तब लैथम और डग ब्रेसवेल (15) ने आठवें विकेट के लिये 41 रन की साझेदारी की। मिश्रा ने ब्रेसवेल को शार्ट मिडविकेट पर खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद साउथी क्रीज पर उतरे। उमेश ने पारी के 35वें ओवर में उनका आसान कैच टपकाया और साउथी ने इसका पूरा फायदा उठाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लैथम उनके साथ इस साझेदारी में केवल सहयोगी बने रहे। साउथी ने भारत के हर गेंदबाज पर शाट लगाये और 45 गेंदों पर अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। मिश्रा की गेंद पर आखिर में उन्होंने मनीष पांडे को कैच दिया। मिश्रा ने इसके बा ईश सोढ़ी को आउट करके न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया।