ताज़ा खबरें
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई

नई दिल्ली: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोमवार को आईपीएल के आगामी सत्र के लिये लखनऊ सुपर जाइंट्स का कप्तान बनाया गया और उन्होंने टीम को पहला खिताब दिलाने के लिये अपना दो सौ फीसदी देने का भरोसा दिलाया। पंत को आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ टीम ने 27 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था ।

पंत ने नया कप्तान बनाये जाने के बाद मीडिया से कहा, ‘‘मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा । यह मेरा आपसे वादा है । मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा। मैं नयी शुरूआत और नयी ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं।’’ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, ‘‘हम नई उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ शुरूआत करेंगे। सबसे अहम है कि नये आत्मविश्वास के साथ । मैं आपके सामने हमारे नये कप्तान ऋषभ पंत को पेश करता हूं।’’

सोमवार को एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने इस बात का एलान किया। सोमवार को कोलकाता में आरपीएसजी मुख्यालय में एक खास कार्यक्रम हुआ। इस दौरान संजीव गोयनका ने पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी सौंपी।

पिछले सीजन खराब रहा लखनऊ का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 और 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन शानदार रहा था। फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। एलएसजी 2024 में पहली बार प्लेऑफ से चूक गई थी। खराब नेट रन रेट के साथ एलएसजी अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी।

पंत को 27 करोड़ में खरीदा

पिछले साल के अंत में साउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल का मेगा ऑक्‍शन हुआ था। इस नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। पंत आईपीएल नीलामी में अब तक बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि एलएसजी पंत को फ्रेंचाइजी का नया कप्‍तान बना सकती है।

पंत को आईपीएल में कप्‍तानी का अनुभव

पंत के पास कप्‍तानी का अनुभव भी है। वह आईपीएल 2021, 2022 और 2024 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी कर चुके हैं। एक्‍सीडें के चलते वह आइपीएल 2023 में दिल्‍ली की कमान नहीं संभाल सके थे। ऐसे में डेविड वॉर्नर ने फ्रेंचाइजी की कप्‍तानी की थी। आईपीएल 2025 से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज को रिटेन नहीं किया था। ऐसे में वह नीलामी में नजर आए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख