ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

चेन्न्ई: भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 2 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने शनिवार को चेन्नई में खेले गए मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। उसके लिए तिलक वर्मा ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया. भारत की शुरुआत खराब हुई थी। लेकिन तिलक ने एक छोर को मजबूती से पकड़े रखा और मैच जिता दिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने बॉलिंग में कमाल दिखाया। भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

तिलक की विस्फोटक पारी ने भारत को दिलाई जीत

इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने इसके जवाब में तिलक की पारी के दम पर 19.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने पहला टी20 मैच भी जीता था। अब दूसरा मैच भी जीत लिया है। उसने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम का एक छोर से लगातार विकेट गिर रहा था। लेकिन तिलक ने अपने छोर को मजबूती से पकड़े रखा। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 72 रन बनाए। तिलक ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। रवि बिश्नोई 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में 19वीं वरियता प्राप्त मैडिसन कीज ने विश्व नंबर एक आर्यना सबालेंका को हरकार खिताब अपने नाम कर लिया। रोमांचक मुकाबले में कीज ने सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से मात दी। मैडिसन ने इस जीत के साथ सबालेंका के लगातार तीसरे खिताब की ओर बढ़ते अभियान को समाप्त कर दिया।

कीज ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

सबालेंका अगर यह खिताब जीतती तो ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की हैट्रिक पूरी करने वाली छठी महिला बन जातीं। उनके पास 1997-1999 के बाद से मेलबर्न पार्क में तीन बार खिताब जीतने वाली मार्टिना हिंगिस के बाद पहली महिला खिलाड़ी बनने का मौका था। हालांकि, सेमीफाइनल में विश्व की नंबर दो इगा स्वियातेक को हराने वाली कीज ने सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया।

दुबई: आईसीसी ने शुक्रवार को साल 2024 के लिए पुरुषों की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के एलान के बाद सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का भी एलान कर दिया है। इस टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन इनमें न तो रोहित शर्मा हैं और न ही विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन। टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सौंपी गई है। सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी हैं। वहीं, भारत के तीन और न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक खिलाड़ी इस टीम में है, जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम का कोई खिलाड़ी इस टीम में नहीं है।

फैव-4 में से सिर्फ दो को मिली जगह

टीम में मौजूदा दौर के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से दो ही को जगह मिली है। इनमें न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और जो रूट शामिल हैं। स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जगह नहीं बना पाए।

चेन्नई: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत कोलकाता में जीत के साथ की थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 चेन्नई में शनिवार को खेला जाएगा। माना जा रहा था कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरकार 14 महीने बाद भारतीय जर्सी में लौटने में सफल होंगे, लेकिन उन्हें कोलकाता में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया। शमी के नहीं खेलने से एक बार फिर उनके फिटनेस को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गई थी।

अक्षर, बिश्नोई और वरुण को जगह मिलना तय

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिली, लेकिन चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर स्पिनरों का दबदबा रहता है। ऐसे में भारतीय टीम उपकप्तान अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में प्रभावित किया था और वह इस प्रारूप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने थे। उनका भी प्लेइंग-11 में रहना तय है। हालांकि, नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को ही टीम में जगह दी जा सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख