ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: एयर इंडिया के बंद होने अथवा कामकाज रोकने के बारे में चल रही अफवाहें निराधार हैं। एयरलाइन के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया उड़ान भरती रहेगी और इसका विस्तार भी होगा। यात्रियों, उद्यमियों या फिर एजेंटों को किसी तरह की चिंता करने की कोई बात नहीं है। अश्विनी लोहानी ने का यह बयान उसके बाद आया है जिसमें पिछले हफ्ते उन्होंने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से कहा था कि एयर इंडिया के परिचालन को बनाए रखने के लिए एयरलाइन की वित्तीय स्थिति बेहद अस्थिर थी।

पिछले महीने मंत्रालय को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा था कि इस बात की भी सराहना की जानी चाहिए की एयर लाइन की पूरी वित्तीय स्थिति काफी हद तक अस्थिर है। ऐसे में सरकार के तत्काल हस्तक्षेप और समर्थन के आभाव में एयरलाइन भौतिक रूप से संचालन को बनाए रखने में सक्षम नहीं हो सकती है।

नई दिल्ली: टाटा संस लिमिटेड ने गुरुवार को ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। बीते महीने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने साइरस मिस्त्री को टाटा संस के कार्यकारी चेयरमैन के पद पर बहाल करने का आदेश दिया था। इसके अलावा उन्हें ग्रुप की तीन कंपनियों में डायरेक्टर बनाने का आदेश भी दिया था। अब इस फैसले को टाटा संस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। टाटा संस ने ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद यह साफ कहा था कि वह इस फैसले के खिलाफ कानूनी मदद लेगी।

ट्रिब्यूनल ने टाटा संस को पब्लिक कंपनी से प्राइवेट कंपनी बनाए जाने को भी अवैध घोषित किया था। तीन साल पहले बड़े ड्रामे के बाद साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप के चेयमैन पद से हटा दिया गया था, उन्हें बीते महीने एनसीएलएटी से बड़ी राहत मिली। एनसीएलटी ने साइरस मिस्त्री टाटा संस के कार्यकारी चेयरमैन के पद पर फिर से बहाल करने का आदेश दिया है। न्यायाधिकरण ने एन चंद्रा की नियुक्ति को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अवैध ठहराया।

नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन एलपीजी और रेल किरायों में बढ़ोतरी के बाद अब हवाई यात्रियों पर भी जल्द महंगे किराये की मार पड़ सकती है। हवाई ईंधन में बढ़ोतरी के चलते हवाई कंपनियां किराया बढ़ाने को मजबूर हो गई हैं। अगर कंपनियों ने अब किराया नहीं बढ़ाया तो फिर उनका परिचालन घाटा और बढ़ सकता है।

विमान ईंधन में बढ़ोतरी

विमान ईंधन में 1637.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। इस कदम के बाद अब दिल्ली में ये ईंधन 64,323.76 पैसे प्रति किलोलीटर मिलेगा। इस बढ़ोत्तरी से पहले से ही नकदी संकट का सामना कर रहीं विमानन कंपनियां हवाई जहाज के किराए में इजाफा कर सकती हैं। इस ईंधन के दाम 64.32 रुपये प्रति लीटर होने के बावजूद यह पेट्रोल के 75.14 रुपये और डीजन के 67.96 रुपये से कम ही बना हुआ है।

नई दिल्ली: नए साल के मौके पर रेल यात्रियों को झटका लगा है। रेलवे ने देशभर में मूल यात्री किराए में बढ़ोतरी की है। रेलवे ने एक आदेश जारी कर कहा है कि उपनगरीय भाड़े में वृद्धि नहीं की गई है। साधारण गैर एसी, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। बढ़ा हुआ किराया एक जनवरी से प्रभावी होगा। रेलवे ने कहा कि मेल/एक्सप्रेस गैर वातानुकूलित ट्रेनों के भाड़े में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि, वातानुकूलित श्रेणी के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि, भाड़े में वृद्धि शताब्दी, राजधानी ट्रेनों के लिए भी लागू होगी। वहीं, आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भाड़े में बढ़ोतरी पहले ही बुक हो चुकीं टिकटों पर लागू नहीं होगी।

इससे पहले हाल ही में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके .यादव ने रेल किराया बढ़ाने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि रेलवे यात्री और माल भाड़ा दरों को तर्कसंगत बनाने की प्रकिया में है। हालांकि, इस प्रक्रिया के तहत क्या किराया बढ़ाया जाएगा इस बारे में बताने से उन्होंने इनकार कर दिया था। वीके .यादव ने कहा था कि भारतीय रेलवे ने घटते राजस्व से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख