ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: साइरस पालोनजी मिस्त्री को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने टाटा संस की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है और एनसीएलएटी के आदेश पर रोक लगा दी है। टाटा संस ने याचिका में साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बहाल करने के फैसले को चुनौती दी थी। आपको बता दें कि पिछले महीने एनसीएलटी ने मिस्त्री को टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर बहाल करने का आदेश दिया था और साथ ही कहा था कि इस पद पर एन. चंद्रशेखरन की नियुक्ति अवैध है।

इस फैसले के खिलाफ टाटा संस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। टाटा संस के अलावा रतन टाटा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर एनसीएलटी के आदेश को रद्द करने की अपील की थी। टाटा संस के पूर्व प्रमुख रतन टाटा ने आरोप लगाया था कि टाटा संस के चेयरमैन बनने के बाद भी हितों के टकराव की वजह से मिस्त्री अपने को परिवार के व्यवसाय से अलग नहीं करना चाहते थे। टाटा संस द्वारा एनसीएलएटी के 18 दिसंबर के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती देने के एक दिन बाद टाटा संस के पूर्व प्रमुख सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर के पिछले 11 साल में सबसे निचले स्तर तक पहुंचने के अनुमानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और इसमें फिर से तेज वृद्धि की राह पर लौटने की पूरी क्षमता है। पिछली दो तिमाहियों के दौरान लगातार कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि के बाद सरकार काफी सक्रिय हो गई लगती है और यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे विभिन्न मुद्दों पर अलग अलग पक्षों के साथ पिछले कुछ दिनों में 12 बैठकें की हैं।

ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है और आगामी बजट में यथोचित नीतिगत दखल देने की तैयारी में हैं। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों, निजी इक्विटी एवं वेंचर कैपिटलिस्ट, कारोबारियों और कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श किया और भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करने को कहा।

चेन्नई: केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उनका मिशन सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को देश की शीर्ष कंपनियों में लाना है। प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीएसएनएल देश की रणनीतिक संपत्ति है। प्रसाद ने कहा, 'तमिलनाडु में खड़े होकर मुझे ध्यान आता है कि चेन्नई में जब भारी बाढ़ आई थी तो किसने मदद की थी...बीएसएनएल ने।' उन्होंने कहा कि जब नेपाल में भूकंप आया था और भारतीय भटक रहे थे, तो मुफ्त सेवा किसने दी थी...बीएसएनएल ने।

प्रसाद चेन्नई से अंडमान निकोबार द्वीप समूह तक सबमरीन आप्टिकल फाइबर लिंक के लिए केबल बिछाने के कार्य के उद्घाटन के बाद यह बात कही। इस परियोजना की लागत 1,224 करोड़ रुपये है। बीएसएनएल इस परियोजना का क्रियान्वयन कर रही है। प्रसाद ने कहा कि ओडिशा में चक्रवात और कश्मीर में बाढ़ में भी बीएसएनएल मददगार बनकर आई थी। उन्होंने कहा, 'बीएसएनएल सिर्फ मोबाइल कंपनी या दूरसंचार कंपनी नहीं है। यह देश की रणनीतिक संपत्ति है।'

नई दिल्ली: विश्व बैंक ने भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है। इस संदर्भ में विश्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-2020 में भारत की जीडीपी में बढ़त दर सिर्फ पांच फीसदी रह सकती है। लेकिन अगले वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी में विश्व बैंक ने 5.8 फीसदी बढ़त का अनुमान जताया है। यह वर्ल्ड बैंक के अनुमान में बड़ी कटौती है। इससे पहले अक्तूबर माह में विश्व बैंक ने कहा था कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत के जीडीपी में छह फीसदी की ग्रोथ हो सकती है। ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट में विश्व बैंक ने कहा कि, 'भारत में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का कर्ज वितरण कमजोर बना हुआ है।'

भारत से तेज होगी बांग्लादेश की बढ़त दर

साथ ही विश्व बैंक ने यह भी कहा कि भारत से तेज बढ़त दर बांग्लादेश की होगी। बांग्लादेश में इस वित्त वर्ष में जीडीपी में सात फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं खस्ताहाल चल रहे पाकिस्तान की जीडीपी में इस वित्त वर्ष में महज तीन फीसदी की बढ़त हो सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख