नई दिल्ली: एयर इंडिया के बंद होने अथवा कामकाज रोकने के बारे में चल रही अफवाहें निराधार हैं। एयरलाइन के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया उड़ान भरती रहेगी और इसका विस्तार भी होगा। यात्रियों, उद्यमियों या फिर एजेंटों को किसी तरह की चिंता करने की कोई बात नहीं है। अश्विनी लोहानी ने का यह बयान उसके बाद आया है जिसमें पिछले हफ्ते उन्होंने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से कहा था कि एयर इंडिया के परिचालन को बनाए रखने के लिए एयरलाइन की वित्तीय स्थिति बेहद अस्थिर थी।
पिछले महीने मंत्रालय को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा था कि इस बात की भी सराहना की जानी चाहिए की एयर लाइन की पूरी वित्तीय स्थिति काफी हद तक अस्थिर है। ऐसे में सरकार के तत्काल हस्तक्षेप और समर्थन के आभाव में एयरलाइन भौतिक रूप से संचालन को बनाए रखने में सक्षम नहीं हो सकती है।
इसके लिए हाल के दिनों में बार-बार अनुरोध किया जा चुका है।