ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में भारी वृद्धि की गई है। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यहां सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिलेगा। एएनआई के मुताबिक इस साल एक जनवरी के बाद गैस के दाम नहीं बढ़े थे।

आज से ही लागू हैं नई दरें

आज से नई दरें लागू होने के बाद अब दिल्ली में 14 किलो का गैस सिलिंडर 858.50 रुपये में मिलेगा। यहां 144.50 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं, कोलकाता के ग्राहकों इसी सिलेंडर को 149 रुपये ज्यादा देकर 896.00 रुपये के दाम पर मिलेगा। मुंबई के लोगों को अब 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। आज से अब नया रेट 829.50 रुपये हो गया है। जहां तक चेन्नई की बात करें तो यहां 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 881 रुपये में 14 किलो का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलिंडर मिलेगा।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि एनडीए सरकार ने अपने शासनकाल में वित्‍तीय अनुशासन बनाए रखा है। उन्‍होंने कहा कि मुद्रास्‍फीति पर नियंत्रण रखा गया है और खाद्य मुद्रास्‍फीति भी सीमित स्‍तर से अधिक नहीं बढ़ी है। राज्‍यसभा में आज बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2019-20 तक दो दशमलव नौ ट्रिलियन डॉलर हो गया है जो वर्ष 2014-15 में दो ट्रिलियन डॉलर था। उन्‍होंने कहा कि जी एस टी संग्रह में निरंतर सुधार हो रहा है। मौजूदा वित्‍त वर्ष के पिछले छह महीने में यह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक में पिछले वर्ष नवम्‍बर में एक दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए कई उपाय किए हैं।

रक्षा बजट में कमी के विपक्ष के आरोपों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने पिछली यूपीए सरकार पर रक्षा क्षेत्र को कमजोर बनाने का आरोप लगाया। उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि किसी भी मंत्रालय के संसाधनों में कोई कटौती नहीं की गई है।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर दिया। बजट में किसान, रेलवे, आयकर स्लैब, शिक्षा आदि को लेकर तमाम बड़े ऐलान किए गए। 'तेजस' जैसी और ट्रेन देश में ही बनाने एवं चलाने की घोषणा की गई है। तेजस को प्रमुख पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा। 'किसान रेल' चलाई जाएगी। पीपीपी मॉडल के तहत 150 निजी यात्री ट्रेनें चलेंगी। वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि नई कर व्यवस्था वैकल्पिक होगी।

करदाताओं को विकल्प दिया जाएगा कि वह चाहे तो छूट और कटौती के साथ पुरानी कर व्यवस्था में रहें या फिर बिना छूट वाले नए कर ढांचे को अपनाएं। इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी। 2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा, लेकिन 12,500 रुपये की राहत बने रहने से इस सीमा तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा।

'सरकार की दीर्घकाल में सभी आयकर छूट समाप्त करने की योजना'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार का इरादा दीर्घकाल में सभी प्रकार की छूट को समाप्त करना है।

नई दिल्ली: बजट के दिन पिछले 10 साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश किया तो शेयर बाजार निराश हो गया। बीएसई सेंसेक्स 900.29 अंक का गोता लगाकर 39,805.61 अंक और एनएसई निफ्टी 276.85 लुढ़क कर 11,685.25 अंक पर बंद हुआ।

ऐसा रहा दिनभर का हाल

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बीच शनिवार को दोपहर के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 530 अंक टूटकर 40,194.04 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी भी 207.20 अंक के नुकसान से 11,754.90 अंक पर चल रहा था।

बता दें बजट से एक दिन पहले शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 190.33 अंक टूटकर 40,723.49 और निफ्टी 73.70 अंक के नुकसान के साथ 11,962.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज आर्थिक सर्वेक्षण से पहले शुरुआती कारोबार शेयर बाजार में तेजी नजर आई लेकिन कारोबार के दौरान यह लाल निशान पर आ गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख