नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि एनडीए सरकार ने अपने शासनकाल में वित्तीय अनुशासन बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति पर नियंत्रण रखा गया है और खाद्य मुद्रास्फीति भी सीमित स्तर से अधिक नहीं बढ़ी है। राज्यसभा में आज बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश का सकल घरेलू उत्पाद वर्ष 2019-20 तक दो दशमलव नौ ट्रिलियन डॉलर हो गया है जो वर्ष 2014-15 में दो ट्रिलियन डॉलर था। उन्होंने कहा कि जी एस टी संग्रह में निरंतर सुधार हो रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष के पिछले छह महीने में यह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में पिछले वर्ष नवम्बर में एक दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई उपाय किए हैं।
रक्षा बजट में कमी के विपक्ष के आरोपों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने पिछली यूपीए सरकार पर रक्षा क्षेत्र को कमजोर बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी मंत्रालय के संसाधनों में कोई कटौती नहीं की गई है।
श्रीमती सीतारामन ने कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम की बजट की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि इन आरोपों में तथ्य से अधिक कटाक्ष है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार निश्चित रूप से यूपीए सरकार के अनुचित उपायों को नहीं दोहराएगी। जीएसटी क्षतिपूर्ति पर वित्तमंत्री ने फिर स्पष्ट किया कि राज्यों का जीएसटी संग्रह का बकाया दो किश्तों में दिया जाएगा।