नई दिल्ली: बजट के दिन पिछले 10 साल में यह सबसे बड़ी गिरावट है। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश किया तो शेयर बाजार निराश हो गया। बीएसई सेंसेक्स 900.29 अंक का गोता लगाकर 39,805.61 अंक और एनएसई निफ्टी 276.85 लुढ़क कर 11,685.25 अंक पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिनभर का हाल
निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बीच शनिवार को दोपहर के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 530 अंक टूटकर 40,194.04 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी भी 207.20 अंक के नुकसान से 11,754.90 अंक पर चल रहा था।
बता दें बजट से एक दिन पहले शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 190.33 अंक टूटकर 40,723.49 और निफ्टी 73.70 अंक के नुकसान के साथ 11,962.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज आर्थिक सर्वेक्षण से पहले शुरुआती कारोबार शेयर बाजार में तेजी नजर आई लेकिन कारोबार के दौरान यह लाल निशान पर आ गया।
पिछले बजट के दिन सेंसेक्स का हाल
तारीखवर्ष वित्त मंत्रीतेजी/गिरावट
26 फरवरी2010प्रणब मुखर्जी-175
28 फरवरी2011 प्रणब मुखर्जी 123
16 मार्च2012 प्रणब मुखर्जी -220
28 फरवरी2013पी. चिदंबरम-291
10 जुलाई2014अरूण जेटली-72
28 फरवरी2015अरूण जेटली141
29 फरवरी2016अरूण जेटली-52
01 फरवरी2017अरूण जेटली476
01 फरवरी2018अरूण जेटली-59
05 जुलाई2019सीतारमण-395
01 फरवरी2020सीतारमण-900