ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: इस्पात और कोयला जैसे गैर विनियमित क्षेत्रों को कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने और समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्हें कोयला लिंकेज यानी कोयला आपूर्ति की सुविधा नीलामी के जरिये आवंटित की जाएगी। नीलामी की प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो जाएगी। ये उद्योग कोयला स्रोत आवंटन के मामले में गैर विनियमित क्षेत्र में आते हैं। सरकार का इरादा पहले साल में करीब 2.4 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति सुविधा की नीलामी करने का है। बिजली एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने आज (बुधवार) यहां मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक के इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘सीसीईए ने गैर विनियमित क्षेत्रों को सिर्फ नीलामी के जरिये कोयला लिंकेज देने की अनुमति दी है।’ इन क्षेत्रों में सीमेंट, इस्पात-स्पॉन्ज आयरन, अल्युमीनियम और अन्य (उर्वरक व यूरिया को छोड़कर) क्षेत्र शामिल हैं।

ग्रेटर नोएडा: द्धिवार्षिक वाहन प्रदर्शनी- ऑटो एक्सपो 2016 बुधवार से शुरू हो गया। इस एक्‍सपो में दो दिनों में 80 से अधिक नए माडल पेश किए जाएंगे। कारों के मॉडलों की लांचिंग शुरू हो गई है। आज (बुधवार) यहां मारुति ब्रिजा की ग्लोबल लॉन्चिंग हुई। एक्सपो के प्रथम दो दिन मीडिया एवं कारोबारी आगंतुकों के लिए खुले हैं, जबकि आम लोगों के लिए यह 5 से 9 फरवरी तक खुला रहेगा। सियाम, एक्मा और सीआईआई द्वारा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही इस वाहन प्रदर्शनी के दौरान सात लाख लोगों के आने की संभावना है। सियाम के अध्यक्ष विनोद के. दसारी के मुताबिक, इस बार का आटो एक्सपो इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर केंद्रित है।

नई दिल्ली: मंगलवार को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (6.75 फीसदी) में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे फिलहाल आपके होम लोन की मासिक किश्तों में कमी आने की संभावना नहीं है। साथ ही रिजर्व बैंक ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी कोई बदलाव नहीं किया है, यह अभी चार फीसदी है। आरबीआई ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में धीरे-धीरे मजबूत विकास दर का पूर्वानुमान जताया और कहा कि यदि राजकोषीय पक्ष अनुकूल रहे तो मौद्रिक नीति नरम बनी रहेगी। अगामी वित्त वर्ष में आरबीआई ने मुद्रास्फीति करीब पांच फीसदी रहने की उम्मीद जताई। आरबीआई को चालू वित्त वर्ष में 7.4 फीसदी आर्थिक वृद्धि दर रहने का अनुमान जो इससे कम भी हो सकती है, मुश्किलों के बावजूद 2016-17 में वृद्धि दर 7.6 फीसदी रहेगी।

मुंबई: अगर आप अपनी मीठी चॉकलेट खा कर उब गए हैं, तो मसालेदार करारी चॉकलेट के लिये तैयार हो जाइये। भारतीय मसाला बोर्ड ने 'फ्लैवरिट' नाम की एक पहल की है। इसके तहत अब चॉकलेट और कॉस्मेटिक्स दोनों में मसालों का उपयोग किया जाएगा। भारतीय मसाला बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. ए जयतिलक के मुताबिक, 'आज-कल लोग तरह-तरह के मसालों वाले उत्पाद उपयोग कर रहे हैं जैसे मसालों वाली चॉकलेट, मसाले वाली चाय और तो और कॉस्मेटिक्स भी; जैसे मसाले वाली क्रीम, शैम्पू, फेसवॉश आदि।' मसाला बोर्ड ने इसके लिए 'फ्लैवरिट' नामक एक पहल की है जिसमें खानपान के शौकीनों के लिए मसाले वाली चॉकलेट और सौंदर्य के प्रति सजग रहने वालों के लिए मसाले वाले कॉस्मेटिक्स की रेंज पेश की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख