ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज 30 दिसंबर तक एक बैंक खाते में 500 और 1,000 के पुराने या बंद नोटों में 5,000 रुपये से अधिक की राशि जमा कराने पर कड़े अंकुश लगा दिए। अब 30 दिसंबर तक एक बैंक खाते में पुराने नोटों में सिर्फ एक बार ही 5,000 रुपये से अधिक की राशि जमा कराई जा सकेगी। इसके लिए जमाकर्ता को बैंक अधिकारियों को अभी तक पैसा जमा न कराने की वजह बतानी होगी। रिजर्व बैंक ने एक खाते में 5,000 रुपये से अधिक की कुल जमा पर अंकुश लगाया है, लेकिन इसके साथ ही स्पष्ट किया है कि नयी कालाधन माफी योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई), 2016 के तहत खातों में पुराने नोटों में कितनी भी राशि जमा कराई जा सकती है। रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि बैंक खातों में पुराने नोटों को जमा कराने पर कुछ अंकुश लगाए गए हैं। वहीं पीएमजीकेवाई योजना के लिए कराधान एवं निवेश व्यवस्था के तहत कितनी भी राशि जमा कराई जा सकती है। पीएमजीकेवाई योजना के तहत कालाधन धारक खाते में बेहिसाबी धन जमा करा सकते हैं। इस पर उन्हें 50 प्रतिशत कर देना होगा। और शेष 25 प्रतिशत राशि को चार साल तक बिना ब्याज वाले खाते में जमा कराना होगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि पुराने नोटों में 5,000 रुपये से अधिक की राशि 30 दिसंबर तक सिर्फ एक बार बैंक खाते में जमा कराई जा सकेगी।

नई दिल्ली: देश का प्रति व्यक्ति कर्ज का आंकड़ा मार्च, 2016 में 9% बढ़कर 53,796 रुपये पर पहुंच गया। प्रति व्यक्ति कर्ज की गणना केंद्र सरकार के ऋण के आधार पर की जाती है। उंची वृद्धि हासिल करने के लिए विकास खर्च की वजह से प्रति व्यक्ति ऋण बढ़ा है। मार्च, 2015 के अंत तक प्रति व्यक्ति कर्ज 49,270 रुपये था। मार्च, 2010 के अंत तक यह 30,171 रुपये था। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2015-16 में ऋण पर दिया गया ब्याज 4,41,659 करोड़ रुपये रहा। जेटली ने कहा कि प्रति व्यक्ति कर्ज में इजाफा मुख्य रूप से विकास के लिए अधिक खर्च की वजह से हुआ है। सरकार के प्रति व्यक्ति कर्ज के बोझ में विदेशी ऋण, आंतरिक ऋण तथा अन्य देनदारियां शामिल होती हैं।

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 88.72 करोड़ डॉलर घटकर 362.98 अरब डॉलर रह गया जिसका कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आना है। इससे पूर्व के समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.43 अरब डॉलर घटकर 363.87 अरब डॉलर रह गया था। 30 सितंबर 2016 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 371.99 अरब डॉलर की सर्वकालिक उंचाई को छू गया था। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 87.3 करोड़ डॉलर घटकर 339.258 अरब डॉलर रह गईं। रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का स्वर्ण का आरक्षित भंडार समीक्षाधीन सप्ताह में 19.98 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

नई दिल्ली: सरकार बैंकों में जमा बिना हिसाब किताब वाले धन पर जहां एक तरफ कड़ा जुर्माना लगाने की पहल कर रही है वहीं उसने शुक्रवार को कहा कि राजनीतिक दलों के खाते में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में जमा राशि पर आयकर नहीं लगेगा। हालांकि, इसके साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि इसमें यह देखा जाएगा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाला व्यक्तिगत चंदा 20000 रुपये से कम होना चाहिए और यह दस्तावेजों में दर्ज होना चाहिए। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा है कि सरकार राजनीतिक दलों को प्राप्त कर छूट में कोई छेड़छाड़ नहीं कर रही है। राजनीतिक दल 500 और 1000 रुपये के नोट अपने खातों में जमा कराने के लिए मुक्त हैं। लेकिन इस प्रकार की जमा पर शर्त होगी कि इसमें नकद में लिया गया व्यक्तिगत चंदा 20,000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए और इसके पूरे दस्तावेज होने चाहिए जिसमें दानदाता की पूरी पहचान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई एक व्यक्ति 20000 रुपये से अधिक का दान पार्टी को देता है तो मौजूदा कानून के तहत वह चेक अथवा बैंक ड्राफट के जरिये होना चाहिये। सरकार ने यह भी कहा है किसानों की कृषि आय कर मुक्त है, हालांकि, इस मामले में किसानों को एक घोषणा पत्र देना होगा जिसमें यह कहना होगा कि उनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है। ऐसी घोषणा से उन्हें बैंक जमा के लिए पैन की आवश्यकता नहीं होगी। अधिया ने कहा कि जो किसान घोषणा पत्र जमा नहीं कर पाएंगे उन्हें स्थायी खाता संख्या यानी पैन देना होगा। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख