ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: नोटबंदी से बाजार में नकदी की दिक्कतों से मांग में कमी आने और विदेशों में कमजोरी के रूख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 100 रुपये घट कर 28,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके विपरीत औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्मातों की ओर से उठाव बढ़ने से चांदी 100 रुपये की तेजी के साथ 41,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिनों की नीतिगत बैठक आज शुरू होने के पहले डॉलर के मजबूत होने और सोने में गिरावट आने से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों पर दवाब रहा। फेडरल रिजर्व की बैठक के संदर्भ में अनुमान है कि वे नीतिगत सख्ती बरतते हुए ब्याज दर में वृद्धि कर सकते हैं जिससे सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सोने की अपील कम हो गयी। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09% की गिरावट के साथ 1,160.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि नोटबंदी के कारण बाजार में मौजूदा नकदी संकट के कारण आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में पर्याप्त गिरावट आने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। सरकार ने 8 नवंबर को कालाधन पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था जिसके कारण बाजार में नकदी की दिक्कतें पैदा हो गयी हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5% शुद्धता के सोने का दाम 100-100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,450 रुपये तथा 28,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। कल इसमें 100 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 24,200 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 100 रुपये के सुधार के साथ 41,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 270 रुपये की तेजी के साथ 41,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। दूसरी ओर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रुपये प्रति सैंकड़ा तथा बिकवाल 73,000 प्रति सैंकड़ा पर अवरिवर्तित बंद हुई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख