नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने में लगातार बैंकों पर उठ रही ऊंगली के बीच खबर आ रही है कि वित्त मंत्रालय ने देशभर के बैंकों के करीब 500 शाखाओं का स्टिंग ऑपरेशन करवाया है। ताकि वहां हो रही गड़बडि़यों का खुलासा हो सके। सरकार के पास इस स्टिंग की करीब 400 सीडी पहुंच गई है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने जिन बैंकों का स्टिंग करवाया है उसमें निजी और सरकारी दोनों बैंक की शाखाएं हैं। सरकार की ओर से स्टिंग का फैसला नोटबंदी के बाद लगतार पकड़े जा रहे नए नोटों के बाद लिया गया है। इन सीडी में बैंकों में पुलिस-दलाल और प्रभावशाली लोगों कैसे धन बदला जा रहा है इसके सुबूत रिकार्ड किए गए हैं। इनमें महानगरों के साथ-साथ कुछ छोटे शहरों की निजी और सरकारी बैंकें शामिल हैं। हाल ही में गुजरात के डीसा में हुई रैली में पीएम मोदी ने बैंकों में गड़बड़ी करने वालों को चेताया था। उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि बैंकों में की जा रही धंधली पर सरकार की नजर है। रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि इन्हें लग रहा है कि पिछले दरवाजे से गड़बड़ी कर लेंगे, लेकिन इन्हें पता नहीं कि मोदी ने पिछले दरवाजे पर भी कैमरे लगाए हुए हैं। पीएम ने डीसा रैली में बैक कर्मियों को चेताते हुए कहा था कि गडबड़ी करने वाले बैंककर्मी सरकार की नजरों से नहीं बच सकते हैं।
आपको बता दे कि पिछले 20 दिनों में 200 करोड़ रुपये आसपास की नकदी जब्त की जा चुकी है।