ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे

बैंकाक: इंडोनेशिया 2019 तक अपने यहां चल रहे देह व्यापार के सभी अड्डों को बंद करने की योजना बना रहा है। समाचार एजेंसी की बुधवार की रपट के मुताबिक, इंडोनेशिया के सामाजिक मामले के मंत्रालय की देखरेख में देश के सभी 168 देह व्यापार के अड्डों को बंद करने की योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इंडोनेशिया की सामाजिक मामलों की मंत्री खोफीफाह इंदर पारावासन ने कहा कि देश में 68 देह व्यापार के अड्डों को बंद कर दिया गया है और अन्य को अगले तीन साल में बंद किया जाएगा। देह व्यापार में फंसी महिलाओं के पुनर्वास के लिए मंत्रालय ने कई कार्यक्रमों का प्रस्ताव भी दिया है। यूनिसेफ की रपट के मुताबिक इंडोनेशिया में 30 फीसदी सेक्सकर्मी नाबालिग हैं। इंडोनेशिया के बड़े शहरों खासतौर से जकार्ता, सुराबाया, बांदुंग में और बाली एवं रिआऊ जैसे पर्यटक स्थलों पर देह व्यापार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। इन शहरों और पर्यटन केंद्रों पर मुख्य रूप से सिंगापुर से पर्यटक आते हैं।

सैद्धांतिक रूप से यह कहा जा सकता है कि देह व्यापार इंडोनेशिया में वैध है, क्योंकि देश के किसी भी कानून में इसे अन्यथा वर्गीकृत नहीं किया गया है। लेकिन, पुलिस अश्लीलता और सार्वजनिक नैतिकता भंग करने के आरोप में इससे जुड़े लोगों को दंडित करती रहती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख