ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने रविवार को कहा कि बीते दशक में राजनीति में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने के बावजूद नेपाल की जनता की महत्वाकांक्षाएं अधूरी बनी हुई हैं। उन्होंने यह बात बर्बर माओवादी संघर्ष को खत्म करने वाले शांति समझौते के दस साल पूरे होने के मौके पर कही। प्रचंड ने शांति प्रक्रिया की दसवीं वषर्गांठ के मौके पर सरकारी ‘नेपाल टेलीविजन’ से कहा, ‘बीते दस वर्ष की समयावधि में वर्तमान शांति प्रक्रिया में मौलिक एवं गुणवत्ता संबंधी बदलाव देखे गये।’ उन्होंने कहा, ‘देश राजशाही से गणतंत्र में बदला और बीते दस वर्ष में एकांकी प्रणाली से संघीय व्यवस्था को अपनाया गया जो साधारण बात नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सब शांति समझौते और शांति प्रक्रिया का नतीजा है।’ प्रचंड ने कहा कि हालांकि नेपाल की जनता की महत्वाकांक्षाएं अधूरी ही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अब हमारा ध्यान लोगों का जीवन बदलने पर होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये, दोनों सेनाओं को सफलतापूर्वक एक किया, हथियार व्यवस्थित किये , संविधान सभा के जरिये संविधान लागू किया.. और देश निर्माण के संबंध में कई काम पूरे किये जो बीते दशक को महत्वपूर्ण उपलब्धियों वाला बनाता है।’

लीमा: अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग की आखिरी मुलाकात हुई जिसमें चीनी नेता ने चेताया कि डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दोनों महाशक्तियों के संबंध ‘उतार चढ़ाव के दौर’ में हैं। ट्रम्प का नाम लिए बिना शी ने उम्मीद जताई कि ओबामा ने उनके देश के साथ जिस रिश्ते को दुनिया में ‘सर्वाधिक महत्वपूर्ण’ बताया था उसमें ‘शांतिपूर्ण तरीके से बदलाव होगा।’ दोनों नेताओं की कल पेरू की राजधानी लीमा में ‘एशिया पैसेफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन’ (एपेक) शिखर सम्मेलन से अलग, मुलाकात हुई। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रम्प ने चीन के खिलाफ कई बार कड़ा रूख अपनाते हुए बीजिंग पर जलवायु परिवर्तन की ‘‘शुरूआत करने’’ और कारोबारी नियमों में धांधली करने का आरोप लगाया था। ट्रम्प के पास मुद्दों के अभाव को लेकर हतप्रभ व्हाइट हाउस ने वैश्विक नेताओं से ट्रम्प को पूरी जानकारी हासिल करने के लिए कुछ समय देने का अनुरोध किया है। राष्ट्रपति पद पर ओबामा के कार्यकाल के दौरान अधिकतर समय चीन और अमेरिका के बीच सहयोग में धीमा सुधार हुआ और उन्होंने विवादों के परिणामों को सीमित करने की कोशिश की।

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में निक्की हेली के एक दावेदार होने की रिपोर्टरों के बीच दक्षिण कैरोलिना की भारतीय अमेरिकी गवर्नर ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी को समावेशी बनने की आवश्यकता है और वह प्रवासियों या अश्वेत लोगों को भूलने की गलती नहीं कर सकती। निक्की ने वाशिंगटन डीसी में कल कहा, ‘यदि हम प्रशासन चालने वाली एक शक्ति के रूप में प्रभावशाली तरीके से नेतृत्व करना चाहते हैं और स्थायी ताकत बने रहना चाहते हैं तो हमें यह बात स्वीकार करनी होगी कि डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव उस तरीके का समर्थन नहीं करता जिस तरह रिपब्लिकन नेताओं ने स्वयं आचरण किया है।’ 44 वर्षीय रिपब्लिकन नेता ने कहा, ‘उन्होंने दोनों पार्टियों, एक राजनीतिक प्रणाली जो उनके मुताबिक मूल रूप से टूटा हुई है उसके खिलाफ चुनाव लड़ा। मतदाताओं ने उसके इस तर्क का भरपूर समर्थन किया। उन्होंने रिपब्किलन समेत सभी विचारधाओं के राजनीतिक वर्ग को खारिज कर दिया और इसके लिए कोई और नहीं, बल्कि स्वयं हम जिम्मेदार हैं।’ निक्की का बयान ऐसे समय आया है जब अटकलें लग रही हैं कि वह ट्रंप की कैबिनेट में या तो विदेश मंत्री या वाणिज्य मंत्री पद की शीर्ष दावेदार हैं।

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को मंगोलिया को चेतावनी दी कि अगर उसने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को अपने यहां दौरे की इजाजत दी तो इसका द्विपक्षीय संबंधों पर ‘गंभीर प्रभाव’ पड़ेगा। दलाई लामा शुक्रवार शाम मंगोलिया का दौरा करने वाले हैं। मंगोलिया ने चीन की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए दलाई लामा को आमंत्रित किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने संवाददाताओं से कहा कि दलाई लामा ‘राजनीतिक निर्वासन में हैं जो तिब्बत को चीन से अलग करने के मकसद के साथ लंबे समय से धर्म की आड़ में चीन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम मंगोलिया से आग्रह करते हैं कि वह द्विपक्षीय संबंधों के सतत विकास को बरकरार रखने की एक बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख