ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका और रूस के बीच करीबी संबध से दुनिया की अधिकतर समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी। अपने 71वें जन्मदिवस के अवसर पर कल राजपक्षे ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि उनके (ट्रंप-रूस) रिश्ते से अधिकतर समस्याओं का समाधान हो जाएगा।’ श्रीलंका पर ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में राजपक्षे ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ट्रंप के अंतर्गत हमारे देश के मामलों में अमेरिकी हस्तक्षेप में कमी आयेगी।’ गौरतलब है कि राजपक्षे के दस वर्ष के शासनकाल में बराक ओबामा प्रशासन से श्रीलंका के संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख