ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को मंगोलिया को चेतावनी दी कि अगर उसने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को अपने यहां दौरे की इजाजत दी तो इसका द्विपक्षीय संबंधों पर ‘गंभीर प्रभाव’ पड़ेगा। दलाई लामा शुक्रवार शाम मंगोलिया का दौरा करने वाले हैं। मंगोलिया ने चीन की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए दलाई लामा को आमंत्रित किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने संवाददाताओं से कहा कि दलाई लामा ‘राजनीतिक निर्वासन में हैं जो तिब्बत को चीन से अलग करने के मकसद के साथ लंबे समय से धर्म की आड़ में चीन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम मंगोलिया से आग्रह करते हैं कि वह द्विपक्षीय संबंधों के सतत विकास को बरकरार रखने की एक बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए।

ह्यूस्टन: कृत्रिम हृदय का प्रत्यारोपण करने वाले पहले एवं प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक डेंटन कूली का अमेरिका में निधन हो गया। वह 96 साल के थे। टेक्सास हर्ट इंस्टीट्यूट के संस्थापक कूली ने अनेक ऐसी तकनीकों की शुरआत की, जिनका इस्तेमाल हृदय शल्य चिकित्सा में आज भी किया जाता है। उन्होंने अपने चिकित्सक दल के साथ मिलकर 118,000 से ज्यादा खुली हृदय सर्जरी की। पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश ने एक बयान में कहा, ‘बारबरा, मं और ह्यूस्टन एवं अमेरिका के हजारों लोग आज सच्चे एवं महान चिकित्सक डेंटन कूली के निधन से शोक संतप्त हैं।’ उन्होंने कहा, ‘चिकित्सा के क्षेत्र में डेंटन की प्रमुख उपलब्धियां निश्चित तौर पर बहुत महान हैं। वह हमेशा ह्यूस्टन के सम्माननीय नागरिक रहे। हम सभी लोग, जो ह्यूस्टन को अपना घर मानते हैं, उनके कारण हमेशा इस शहर में रहने को अपना सौभाग्य मानते रहेंगे। डेंटन ने इसी शहर में ‘टेक्सास हर्ट इंस्टीट्यूट’ की नींव रखी और हृदय शोध एवं तकनीक का वैश्विक केन्द्र बनाया।’ उन्होंने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि हमारे लिये यह बात, एक छोटी सी रात में अच्छी नींद के लिए मदद करती है और निश्चित तौर पर डेंटन एक अच्छे पति, पिता और दोस्त थे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा।’ उनकी पत्नी लुईस गोल्डबोरफ थॉमस कूली का कुछ सप्ताह पहले 21 अक्टूबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था।

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका और रूस के बीच करीबी संबध से दुनिया की अधिकतर समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी। अपने 71वें जन्मदिवस के अवसर पर कल राजपक्षे ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि उनके (ट्रंप-रूस) रिश्ते से अधिकतर समस्याओं का समाधान हो जाएगा।’ श्रीलंका पर ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में राजपक्षे ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ट्रंप के अंतर्गत हमारे देश के मामलों में अमेरिकी हस्तक्षेप में कमी आयेगी।’ गौरतलब है कि राजपक्षे के दस वर्ष के शासनकाल में बराक ओबामा प्रशासन से श्रीलंका के संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे थे।

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि भारत उसका अहम सहयोगी है और बना रहेगा तथा अमेरिका ओबामा प्रशासन के शेष कार्यकाल में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर पूरा ध्यान केंद्रित करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हमारे भारत के साथ आज जिस तरह के संबंध हैं, हम उनका महत्व समझते हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं। हमने इन संबंधों में सुधार के लिए और इन्हें मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।’ किर्बी ने अमेरिका में भारत के नए राजदूत नवतेज सरना का स्वागत करते हुए कल कहा, ‘हम ओबामा प्रशासन के शेष कार्यकाल में इस बात पर पूरा ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम नए राजदूत का स्वागत करते हैं और उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है, ऐसे में हम उनके साथ मिलकर निकटता से काम करने के इच्छुक हैं। मैं आपको यह बता सकता हूं कि विदेश मंत्री जॉन किर्बी के शेष कार्यकाल में कुछ भी नहीं बदलेगा। हम भारत के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना जारी रखेंगे।’ किर्बी ने कहा, ‘हमारे नए राष्ट्रपति के कार्यभार संभालने के बाद क्या होता है, इस बारे में नया प्रशासन ही बात करेगा।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख