ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को मंगोलिया को चेतावनी दी कि अगर उसने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को अपने यहां दौरे की इजाजत दी तो इसका द्विपक्षीय संबंधों पर ‘गंभीर प्रभाव’ पड़ेगा। दलाई लामा शुक्रवार शाम मंगोलिया का दौरा करने वाले हैं। मंगोलिया ने चीन की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए दलाई लामा को आमंत्रित किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने संवाददाताओं से कहा कि दलाई लामा ‘राजनीतिक निर्वासन में हैं जो तिब्बत को चीन से अलग करने के मकसद के साथ लंबे समय से धर्म की आड़ में चीन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम मंगोलिया से आग्रह करते हैं कि वह द्विपक्षीय संबंधों के सतत विकास को बरकरार रखने की एक बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए।

दलाई लामा को दौरे की इजाजत नहीं मिले।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख