वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान तीखी बहस हो गई। ट्रंप ने रूस के साथ समझौते का दबाव डाला तो जेलेंस्की ने युद्ध रोकने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने किसी भी समझौते को मानने से भी इनकार कर दिया। इस पर भड़के ट्रंप ने कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। आप अच्छी स्थिति में नहीं हैं और तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। इस दौरान बैठक में मौजूद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बीच बचाव करने की कोशिश की। वहीं, बहस के बीच मीडियाकर्मियों को ओवल ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया।
रूस-यूक्रेन समझौते पर हुई तीखी बहस
दोनों नेता रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने प्रयासों और यूक्रेन की खनिज संपदा तक अमेरिकी पहुंच पर बातचीत करने के लिए मिले थे। ट्रंप ने जेलेंस्की पर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया और रूस के मुद्दे पर दोनों के बीच खुलकर मतभेद सामने आ गया। ट्रंप ने कहा कि पुतिन समझौता करना चाहते हैं।
ट्रंप ने कहा कि लोग मर रहे हैं और आपके सैनिक खत्म हो रहे हैं। तीन साल के युद्ध में आपके शहर मलबे में तब्दील हो गए हैं। जेलेंस्की ने यूक्रेनी शहरों के मलबे में तब्दील होने के ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करें।
समझौते से हटे तो नहीं मिलेगी मदद
ट्रंप ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सख्त रहने से रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते में मदद नहीं मिलेगी। ट्रंप ने उन चिंताओं को खारिज किया कि वह रूसी नेता के साथ खुद को बहुत ज्यादा जोड़ते हैं। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा कि अगर मैं पुतिन के साथ खुद को नहीं जोड़ता, तो आप कभी भी सौदा नहीं कर पाएंगे। आप चाहते हैं कि मैं पुतिन के बारे में बुरी बातें कहूं और फिर उनसे सौदा करने की कोशिश करूं, लेकिन ऐसा नहीं होता। मैं पुतिन के साथ गठबंधन नहीं कर रहा हूं। मैं किसी के साथ गठबंधन नहीं कर रहा हूं, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हूं और दुनिया की भलाई के लिए संवाद में शामिल हूं। पुतिन के लिए उनके (यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की) मन में जो नफरत है, उस तरह की नफरत के साथ समझौता करना मेरे लिए बहुत कठिन है। अगर आप चाहते हैं कि मैं सख्त हो जाऊं, तो आपने आज तक जितने भी इंसान देखे हैं, उनसे कहीं अधिक कठोर हो सकता हूं।
पुतिन के प्रति जेलेंस्की की नफरत के साथ सौदा करना मुश्किल: ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि पुतिन के प्रति जेलेंस्की की नफरत को देखकर मेरे लिए उस तरह की नफरत के साथ सौदा करना बहुत मुश्किल है। ट्रंप ने कहा, 'मैं दुनिया और यूरोप के साथ जुड़ा हुआ हूं। मैं देखना चाहता हूं कि हम इसे हल कर पाते हैं या नहीं।'
इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर खनिज समझौता करने के लिए भी दबाव बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह समझौता नहीं करते हैं तो अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध से अलग हो जाएगा और उनकी किसी तरह की मदद नहीं करेगा।
ट्रंप से मुलाकात से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक अमेरिकी सीनेट प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारी चर्चा यूक्रेन के लिए निरंतर सैन्य सहायता, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक, न्यायपूर्ण और स्थायी शांति प्राप्त करने के प्रयासों, युद्ध को समाप्त करने के हमारे दृष्टिकोण और मजबूत सुरक्षा गारंटी के महत्व पर केंद्रित है। जेलेंस्की ने कहा कि हमें संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे रणनीतिक साझेदार और मित्र होने पर गर्व है। हम रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के सभी तीन वर्षों के दौरान यूक्रेन के लिए अटूट समर्थन के लिए आभारी हैं।
स्टार्मर से ट्रंप की हुई थी मुलाकात
गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की थी। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को समाप्त करने के लिए बातचीत बहुत आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता करने का बहुत कम समय बचा है। जबकि ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि तीन साल से चल रहे युद्ध समाप्त होने के बाद यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए अमेरिका का नेतृत्व आवश्यक होगा।