ताज़ा खबरें
किसान संगठन और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले
अपने काम में असफल बदलते हैं लक्ष्य की समय-सीमा: अखिलेश यादव
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंत्री कुलदीप धालीवाल का छीना विभाग
एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज बोले-'बैठने के लिए मिली टूटी सीट'
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उद्योगपतियों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह राफेल सौदे के मुख्य सवाल का जवाब देने से बचने के लिए 'नौटंकी' कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि जब मोदी राफेल सौदे पर 'एक्सपोज' हो गए तो वह यह कहकर 'नौटंकी' करने लगे कि वह भागीदार हैं, हालांकि उन्होंने राफेल को लेकर उठाये गए सवाल का जवाब नहीं दिया।

गौरतलब है कि राफेल लड़ाकू विमान की कीमत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी नेता लगातार हमलावर है। पीएम मोदी ने जनसभाओं में राफेल डील का उल्लेख किये बगैर भागीदार होने के आरोप पर कहा था कि उन्हें गर्व है कि वह भागीदार हैं। साथ ही पूर्व सपा नेता अमर सिंह का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि पूर्व की सरकारों में उद्योगपति क्या करते थे, अमर सिंह को सब पता है। इस बारे में राज बब्बर ने कहा कि एक 'बीमार बेचारे' को उद्योगपतियों के सामने गवाह बनाकर पेश कर दिया गया।

 

राज बब्बर ने कहा कि यह सवाल अभी भी खड़ा है कि राफेल सौदा सरकारी कंपनी एचएएल से क्यों छीना गया और क्यों इसे निजी कंपनी को सौंप दिया गया। निजी कंपनी भी ऐसी जो केवल 15 दिन पहले अस्तित्व में आई हो और जिसे साइकिल कारोबार तक का अनुभव नहीं है।

राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की किसी उद्योगपति के साथ कोई तस्वीर नहीं है, क्योंकि उनके उद्योगपतियों से कोई रिश्ते नहीं हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख