ताज़ा खबरें
तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद टनल से एक व्यक्ति का शव मिला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चार विकेट से न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारतीय जंनंता पार्टी (बीजेपी) की रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लागू करने का एलान कर दिया है। इसी के साथ लाखों पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। इस पर अब आम आदमी पार्टी का रिएक्शन भी आ गया है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस योजना को 'पीएम मोदी का जुमला' करार दिया है।

'जिन वादों पर वोट मिले, सब झूठ निकलेंगे': आतिशी 

आतिशी का कहना है, "दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी ने महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च से हर महीने उनके बैंक खाते में 2500 रुपये आएंगे। उन्होंने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है। आज महिलाएं फोन पर मेसेज आने का इंतज़ार करती रहीं। बीजेपी सरकार ने साबित कर दिया कि वो मोदी की गारंटी नहीं बल्कि एक जुमला था। सिर्फ पैसे नहीं बल्कि एक योजना तक नहीं मिली। रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तक नहीं मिला। सिर्फ 4 सदस्यों की एक कमेटी मिली।" बीजेपी पर हमला बोलते हुए आतिशी ने कहा, "एक कहावत है खोदा पहाड़ निकली चुहिया। आज बीजेपी की दिल्ली सरकार ने ये साफ कर दिया।

 उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला था। शायद ये एक शुरुआत है। दिल्ली के लोगों को आगे ये पता चलेगा कि जिस घोषणापत्र के वादे पर लोगों ने बीजेपी को वोट दिया वो सब झूठ निकलेगा।"

'दिल्ली वालों को पता चल रही सच्चाई': आतिशी

आतिशी ने आगे कहा, "दिल्ली की महिलाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। उनको झुनझुना पकड़ा दिया गया है। बीजेपी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला था। जिन वादों के साथ भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, उन वादों को पूरा नहीं कर रही है। अब दिल्ली की जनता को भी इनकी सच्चाई पता चल रही है।"

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख