ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: देश भर में दिवाली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली की सुबह भारी प्रदूषण देखने को मिल रहा है। पूरे एनसीआर में प्रदूषण के कारण धूंध देखने को मिल रही है। बुधवार को दिवाली की पूर्व संध्या पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन है। इस महीने का अधिकतम तापमान 19 अक्टूबर को 36.2 डिग्री दर्ज किया गया था।

रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि त्योहारों की भीड़ के बीच भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दिवाली और छठ के दौरान पूरे भारत में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान इसी तरह के कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, भारतीय रेलवे अब यात्रियों को दीवाली और आगामी छठ पर्व के लिए उनके मूल स्थानों तक पहुंचने में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है।'

कोलकाता: चीनी राजदूत ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी ने भारत-चीन संबंधों को सुधारने और उनको विकसित करने पर महत्वपूर्ण आम सहमति हासिल की और द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर विकास की दिशा में ले जाने का रास्ता तय किया।

दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश तय

चीन के राजदूत शू फीहोंग ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हाल ही में हुई बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर हुई थी। राजदूत ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच पांच वर्षों के बाद यह पहली औपचारिक बैठक थी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण समझौते हुए और दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश तय किए गए। राजदूत फीहोंग कोलकाता में मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारत और चीन के बीच 2020 से शुरू हुआ विवाद आखिरकार सुलझ गया है, सेना के सूत्रों के अनुसार तय समय-सीमा के अनुसार, भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में तनाव कम करने का काम पूरा कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में जल्द ही गश्त शुरू हो जाएगी। वहीं इस रिश्ते की बेहतर शुरुआत को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को दिवाली के अवसर पर चीनी पक्ष के सैनिकों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा।

भारतीय सेना के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी साझा की और बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारत में चीनी राजदूत जू फेहोंग ने कहा कि दोनों देशों ने आपसी सहमति से मुद्दे को सुलझाया है। उन्होंने कहा, हम आपसी सहमति के बिंदु पर पहुंच गए हैं। पड़ोसी होने के नाते, हमारे बीच कुछ मुद्दे होंगे, लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान) के बीच बैठक के बाद दोनों देश संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द ही भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेंगे।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में ठंड से पहले ही प्रदूषण अपने पांव पसार चुका है। पिछले काफी समय से जहरीली हवा लोगों का दम घोंट रही है। स्वस्थ्य लोगों को भी खांसी, आंखों में जलन जैसी दिक्कतें हो रही हैं। धुंध की परत ने आसमान को इस कदर घेर लिया है कि सांस लेना दूभर होता जा रहा है। दिल्ली लगातार प्रदूषण के टॉप-10 शहरों में बना हुआ है। दिल्ली इसमें खराब हवा के साथ तीसरे नंबर पर है।

30 अक्टूबर को सुबह 5.30 बजे राजधानी का एक्यूआई 271 दर्ज किया गया। वहीं अगर सभी प्रदूषित शहरों की बात की जाए तो दिल्ली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

प्रदूषण के मामले में दिल्ली का आनंद विहार आज भी टॉप पर बना हुआ है। सुबह 5.30 बजे आनंद विहार का एक्यूआई 352 दर्ज किया गया, जबकि सुबह 6 बजे ये 351 रहा, जो कि बहुत ही खराब है। मंगलवार को भी हालात कुछ बहुत ज्यादा अच्छे नहीं थे। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को सुबह 6.15 बजे 275 दर्ज किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख