ताज़ा खबरें
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी बीएसएफ जवानों की बस, तीन शहीद
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकार की फैक्ट चेकिंग यूनिट को बताया असंवैधानिक

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने आज (रविवार) आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वहां अफवाहें फैलाने का अभियान चला रहे हैं और मतदाताओं का ‘ध्रुवीकरण’ करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने यहां कहा, ‘मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में पोस्टर लगे जिनमें कहा गया ममता ‘नीरो’, ‘बंगाल जल रहा है’ । इसी तरह का अभियान सोशल मीडिया पर भी चलाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘बंगाल चुनावों में करीब 100 दिन हैं। भाजपा और आरएसएस पांच साल के अच्छे सुशासन से ध्यान हटाने के लिए अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।’ ब्रायन ने कहा कि इस तरह का अभियान गढ़ा जा रहा है और मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए इसे भाजपा और आरएसएस द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभियान खास तौर पर, माल्दा की घटना के बाद चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली: उत्तर भारत में शीतलहर जारी है और पहाड़ी क्षेत्रों में पारा सामान्य से कई डिग्री नीचे है तो वहीं, कोहरे की वजह से 45 ट्रेनें रद्द की गईं और कम से कम 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा था, जबकि अधिकतम पारा मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री ऊपर रहते हुए 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह के वक्त हल्का कोहरा होने की वजह से 45 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और 14 अन्य देरी से चलीं। आईजीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ानों का संचालन ठीक रहा। हिमाचल प्रदेश में पारा सामान्य दो से चार डिग्री नीचे बना हुआ है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बनता जा रहा है जिसे नज़रअंदाज़ करना लगभग नामुमकिन सा होता जा रहा है। यही वजह है कि चुनाव आयोग भी देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और चुनावी गतिविधियों पर अपेक्षाकृत पैनी नजर रखने के लिये इस माध्यम का हरसंभव इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहा है। चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा ‘हम विचार कर रहे हैं कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सोशल मीडिया का किस तरह सकारात्मक उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही, चुनावों के दौरान इस माध्यम पर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की गतिविधियों पर किस तरह अपेक्षाकृत पैनी नजर रखी जा सकती है।’ अपनी बात पूरी करते हुए रावत ने कहा कि चुनावों के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता का स्तर बढ़ाने के लिये इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम के साथ वोटर वेरिफाइएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवी.पैट) प्रणाली का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। रावत ने कहा 'बिहार के पिछले विधानसभा चुनावों में हमने 36 क्षेत्रों में ईवीएम के साथ वीवी.पैट प्रणाली का इस्तेमाल किया था।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्टार्ट अप’ अभियान की शुरूआत से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज रात (शुक्रवार) कहा कि भारत इस पर देर से ‘‘जागा’’ है और विलंब के लिए उन्होंने खुद को भी जिम्मेदार बताया और कहा कि वह पहले खुद ही प्रशासन में रहे हैं। सिलिकन वैली के कुछ सीईओ के प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए मुखर्जी ने कहा कि भारत को अगले दस से 15 वर्ष में दस फीसदी की दर से विकास करने की जरूरत है ताकि गरीबी और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मुद्दे का समाधान किया जा सके। ‘स्टार्ट अप’ अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने सीईओ के प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘आपमें से कुछ ने सही कहा है कि वे (नए उद्यमी) आत्मविश्वास महसूस करते हैं, वे इसे करना चाहते हैं। यह सरकार का काम है कि उद्यमिता बढ़ाने के लिए माहौल तैयार करे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख