ताज़ा खबरें
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी बीएसएफ जवानों की बस, तीन शहीद
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकार की फैक्ट चेकिंग यूनिट को बताया असंवैधानिक

नई दिल्ली: पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर बीते हफ्ते हुए आतंकी हमले के बाद देश की खुफिया एजेंसियां काफी सतर्क हो गई हैं। इसके बाद अब गणतंत्र दिवस से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों ने दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। पठानकोट आतंकी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर हाई एलर्ट जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक घंटे तक चली बैठक में सुरक्षा से जुड़े शीर्ष नेतृत्व ने देश की आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न आयामों का जायज़ा लिया और हाल के दिनों में प्राप्त खुफिया सूचनाओं का विश्लेषण किया। दिल्ली समेत प्रमुख शहरी क्षेत्रों, सीमावर्ती इलाकों एवं सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश जारी किये गए हैं।

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद जुगल किशोर आज भाजपा में शामिल हो गए। पार्टी का दावा है कि किशोर के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को उत्तरप्रदेश में दलित मतदाताओं को साथ लाने में मदद मिलेगी। उत्तरप्रदेश में अगले साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव होने हैं। जुगल किशोर के पार्टी में शामिल होने के समारोह में प्रदेश भाजपा प्रमुख लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि वह अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने में मदद करेंगे। उन्होंने बसपा के संगठनात्मक शक्ति के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। वाजपेयी ने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत से पहले मक्रर संक्रांति के पावन अवसर पर किशोर पार्टी में शामिल हुए हैं और यह मायावती को आज उनके जन्मदिन पर तोहफा है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पठानकोट आतंकवादी हमले की असलियत सामने लाने के लिए पंजाब के पुलिस अधिकारी सलविंदर सिंह का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराएगी। जांच एजेंसी झूठ पकड़ने के लिए यह परीक्षण कराती है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सिंह से शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन पूछताछ हुई तथा उनका उनके रसोइये मदन गोपाल एवं दरगाह के संरक्षक सोमराज से आमना-सामना कराया गया। सिंह पंजाब सशस्त्र बल की 75 वीं बटालियन में सहायक कमांडेंट हैं। उन्हें पठानकोट हमले के कुछ ही दिन पहले गुरदासपुर के पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पद से हटाया गया था और वह अनुशासनहीनता के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं। सू़त्रों ने बताया कि सिंह ने सैद्धांतिक रूप से पोलीग्राफ टेस्ट (झूठ पकड़ने वाला परीक्षण) के लिए अपनी सहमति दे दी है। अब एनआईए सिंह का पोलीग्राफ टेस्ट करने के लिए शनिवार को यहां की एक विशेष अदालत से इजाजत मांगेगी। दरअसल सिंह बार बार अपना बयान कथित रूप से बदल रहे हैं। एनआईए पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली: बिहार में राजधानी पटना सहित कई क्षेत्रों में शुक्रवार को मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा समेत कई नदियों, जलाशयों में हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य किए। हालांकि, बिहार के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार को भी मकर संक्रांति मनाई गई थी। पटना में गंगा स्नान के लिए लोग गुरुवार की शाम से ही जुटने लगे थे। शुक्रवार सुबह ठंड के बावजूद लोगों ने गंगा के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर स्नान किया। मकर संक्रांति के अवसर पर बक्सर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई क्षेत्रों में भी लोगों ने नदियों व जलाशयों में डुबकी लगाई। ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा में डुबकी लगाने और गंगा तट पर तिल का दान करने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है। विद्वानों के मुताबिक, इसी दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है और दक्षिणायण से उत्तरायण की ओर जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख