ताज़ा खबरें
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी बीएसएफ जवानों की बस, तीन शहीद
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकार की फैक्ट चेकिंग यूनिट को बताया असंवैधानिक

नई दिल्ली: पठानकोट हमले के सिलसिले में एनआईए के गुरदासपुर और अमृतसर में छह ठिकानों पर छापे पड़े हैं। खास बात है कि यह छह ठिकाने गुरदासपुर के एसपी रहे सलविंदर सिंह और उनके दो साथियों से जुड़े हुए हैं। दो दिन तक सलविंदर सिंह का दिल्ली में लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ। सलविंदर सिंह और उनके दो साथियों राजेश वर्मा और रसोइये मदन गोपाल को 31 दिसंबर की रात आतंकियों ने अगवा किया था। गौरतलब है कि पठानकोट में हमला करने वाले आतंकियों ने सलविंदर और उसके दो साथियों को अगवा कर लिया था। आतंकवादियों ने सलविंदर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए ही छोड़ दिया था, इसीलिए सलविंदर की भूमिका सवालों के घेरे में है।

नई दिल्ली: हैदराबाद विश्वविद्यालय में शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने दलित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव डालने के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि यह कोई दलित बनाम गैर दलित मुद्दा नहीं है, जैसा कि कुछ लोग पेश कर रहे हैं। इस विषय को जाति संघर्ष बनाकर पेश करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया जा रहा है, जो है ही नहीं। ईरानी अपने दो कैबिनेट सहयोगियों थावर चंद गहलोत और निर्मला सीतारमण के साथ प्रेस कांफ्रेंस में बोल रही थीं। उन्होंने कांग्रेस सांसद हनुमंत राव द्वारा सितंबर 2014 में लिखे पत्र का हवाला दिया, जिसमें विश्वविद्यालय में वंचित वर्ग के छात्रों की आत्महत्याओं का जिक्र था। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस सांसद राव ने हैदराबाद विश्वविद्यालय में खराब कानून व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट किया था। उन्होंने कहा था कि चार साल पहले से यह समस्या चल रही है। अगर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ध्यान देती तो शायद रोहित आज जिंदा होता।

नई दिल्ली: इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपने पांचवें नेविगेशन सैटेलाइट आईआरएनएसएस-1ई का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण कर दिया है। यह प्रक्षेपण बुधवार सुबह किया गया।आईआरएनएसएस-1ई भारत की आईआरएनएसएस अंतरिक्ष प्रणाली के लिए प्रक्षेपित किए जाने वाले सात उपग्रहों में से पांचवा उपग्रह है। पांचवें दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-1ई को ले जा रहे भारत के पीएसएलवी-सी31 रॉकेट ने श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी। यह इस साल इसरो का पहला रॉकेट प्रक्षेपण हैं। श्रीहरिकोटा से आज सुबह (बुधवार) 9:31 बजे ‘आईआरएनएसएस-1ई’ का प्रक्षेपण किया गया। ‘आईआरएनएसएस-1ई’ आईआरएनएसएस अंतरिक्ष प्रणाली के सात उपग्रहों में से पांचवां नेविगेशन उपग्रह है।

नई दिल्ली: पठानकोट आतंकी हमले की अपनी जांच के सिलसिले में एनआईए ने मंगलवार को पंजाब पुलिस के अधिकारी सलविंदर सिंह की पोलीग्राफ जांच (लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट) की। समझा जाता है कि एनआईए को सलविंदर से इस घटनाक्रम और आतंकी हमले के बारे में अहम सुराग मिले होंगे। सलविंदर सिंह के बयानों में कथित भिन्नता को देखते हुए एजेंसी ने उनका पोलीग्राफ परीक्षण किया है। पठानकोट हमले को लेकर सलविंदर सिंह का यह टेस्‍ट दिल्‍ली के एनआईए दफ्तर में आज किया गया। गौर हो कि एनआईए की एक विशेष अदालत ने सिंह का पोलीग्राफ यानी लाई डिटेक्टर (झूठ पकड़ने वाली मशीन) परीक्षण कराने की सोमवार को अनुमति दे दी थी। सिंह अभी 75वीं पंजाब सशस्त्र पुलिस के सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख