नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने आज (रविवार) आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वहां अफवाहें फैलाने का अभियान चला रहे हैं और मतदाताओं का ‘ध्रुवीकरण’ करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने यहां कहा, ‘मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में पोस्टर लगे जिनमें कहा गया ममता ‘नीरो’, ‘बंगाल जल रहा है’ । इसी तरह का अभियान सोशल मीडिया पर भी चलाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘बंगाल चुनावों में करीब 100 दिन हैं। भाजपा और आरएसएस पांच साल के अच्छे सुशासन से ध्यान हटाने के लिए अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।’ ब्रायन ने कहा कि इस तरह का अभियान गढ़ा जा रहा है और मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए इसे भाजपा और आरएसएस द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभियान खास तौर पर, माल्दा की घटना के बाद चलाया जा रहा है।
तीन जनवरी को भीड़ ने एक दक्षिणपंथी हिन्दू नेता की कथित घृणा टिप्पणी के विरोध में माल्दा जिले के कालियाचक में एक थाने और कई वाहनों को आग लगा दी थी। घटना पर ममता बनर्जी के खिलाफ अभियान तेज करते हुए कल भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी और उन्हें ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया था कि वह मुद्दे पर राज्यपाल से रिपोर्ट मांगें। पार्टी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार माल्दा घटना में शामिल लोगों को बचाकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। इसने आरोप लगाया कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि भाजपा पर आरोप लगाया कि वह राज्य में इस साल होने वाले चुनावों से पहले सांप्रदायिकता का जहर फैला रही है।