नई दिल्ली: हैदराबाद में दलित छात्र खुदकुशी मामले पर सियासत तेज हो गयी है। केजरीवाल ने इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि कहा यह खुदकुशी नहीं, यह हत्या है, यह हत्या है लोकतंत्र की। हैदराबाद में एक दलित छात्र रोहित वेमुला की कथित आत्महत्या की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इसके साथ ही केजरीवाल ने मांग की है कि मोदी को इस मामले के आरोपी केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए और देश से माफी भी मांगनी चाहिए। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘दलितों के उत्थान के लिए काम करना मोदी सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है। इसके बजाय मोदी जी के मंत्रियों ने पांच दलित छात्रों को बहिष्कृत और निलंबित कर दिया।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह एक आत्महत्या नहीं है, हत्या है। यह लोकतंत्र की हत्या है, यह सामाजिक न्याय और समानता की हत्या है। मोदी जी को मंत्रियों को बर्खास्त करना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।’ केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्र की कथित आत्महत्या के मामले की प्राथमिकी में कल नामजद किया गया था। मृतक छात्र रोहित उन पांच शोधार्थियों में से एक था, जिन्हें पिछले साल अगस्त में विश्वविद्यालय ने निलंबित कर दिया था। उसपर एबीवीपी के एक छात्र नेता के साथ मारपीट करने का आरोप था। इन छात्रों को हॉस्टल से भी बाहर रखा गया था। रोहित का शव 17 जनवरी को विश्वविद्यालय के परिसर में हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया था।