ताज़ा खबरें
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी बीएसएफ जवानों की बस, तीन शहीद
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकार की फैक्ट चेकिंग यूनिट को बताया असंवैधानिक

नई दिल्ली: पठानकोट हमले के सिलसिले में एनआईए के गुरदासपुर और अमृतसर में छह ठिकानों पर छापे पड़े हैं। खास बात है कि यह छह ठिकाने गुरदासपुर के एसपी रहे सलविंदर सिंह और उनके दो साथियों से जुड़े हुए हैं। दो दिन तक सलविंदर सिंह का दिल्ली में लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ। सलविंदर सिंह और उनके दो साथियों राजेश वर्मा और रसोइये मदन गोपाल को 31 दिसंबर की रात आतंकियों ने अगवा किया था। गौरतलब है कि पठानकोट में हमला करने वाले आतंकियों ने सलविंदर और उसके दो साथियों को अगवा कर लिया था। आतंकवादियों ने सलविंदर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए ही छोड़ दिया था, इसीलिए सलविंदर की भूमिका सवालों के घेरे में है।

बुधवार को सलविंदर सिंह का लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट भी हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख