ताज़ा खबरें
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

नई दिल्ली: आलिया भट्ट की फिल्‍म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का मुद्दा रिलीज से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भंसाली प्रोडक्शन को सुझाव दिया है कि क्या इस फिल्म का नाम बदला जा सकता है। अदालत ने ये सुझाव इसलिए दिया क्योंकि फिल्म पर रोक को लेकर कई केस अदालतों में लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई करेगा।

फिल्म शुक्रवार को रिलीज होनी है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अगुवाई वाली पीठ ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म बनाने वाले निर्माता संजय लीला भंसाली को सुझाव दिया कि क्या इस फिल्म का नाम बदला जा सकता है? भंसाली के वकील सिद्धार्थ दवे ने कहा कि वो निर्देश लेंगे, जिसके बाद बाद मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार को टाल दिया गया।

दरअसल करीब साल भर से भी ज्यादा समय से रिलीज का इंतजार कर रही इस फिल्म को इसी शुक्रवार को रिलीज करने की योजना है। इसके याचिकाकर्ता गंगुबाई के दत्तक पुत्र बाबूजी रावजी शाह ने इस फिल्म के नाम सहित कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए फिल्म की रिलीज रोकने की गुहार लगाई है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिड़ी का मंगलवार की रात को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। प्यार से बप्पी दा नाम से जाने जाने वाले संगीतकार 69 वर्ष के थे। वो जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे। क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने मीडिया को बताया कि बप्पी दा पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। उनके फेफड़ों में खराबी आ गई थी।

डॉक्टर ने बताया कि '18 दिन आईसीयू में रहने के बाद जब सब पैरामीटर नॉर्मल हो गए तब सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई। उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन रात 11 बजे के करीब उनका निधन हो गया।' डॉक्टर ने बताया कि बप्पी दा को कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। मंगलवार की रात को उनका निधन ओएसए से हो गया।

वह पिछले साल कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे। तब उन्हें जुहू के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो कुछ दिनों में कोरोना से रिकवर हो गए थे।

मुंबई: भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गईं। रविवार को शाम 7 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जल, थल और वायु सेना के अधिकारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।

लता मंगेशकर के निधन से आज पूरा देश गमगीन है। अपनी आवाज के जरिए गीतों में जान फूंकने वाली लता मंगेशकर के निधन के साथ एक स्‍वर्णीम युग का भी अंत हो गया है। उनकी आवाज का जादू हमेशा देशवासियों पर राज करता रहेगा। प्रभु कुंज स्थित घर से लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंच चुका है, जहां कुछ देर में लता जी को भतीजे आदित्य मुखाग्नि देंगे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं। यहीं पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। ये इत्‍तफाक ही है कि जिस गीत ए मेरे वतन के लोगों, ने उन्‍हें एक नई पहचान दी थी उसको लिखने वाले कवि प्रदीप का आज जन्‍मदिन भी है। आज ही लता स्‍वर्ग के लिए प्रस्‍थान कर गईं।

मुंबई: लता मंगेशकर के निधन से आज पूरा देश गमगीन है। अपनी आवाज के जरिए गीतों में जान फूंकने वाली लता मंगेशकर के निधन के साथ एक स्‍वर्णीम युग का भी अंत हो गया है। उनकी आवाज का जादू हमेशा देशवासियों पर राज करता रहेगा। प्रभु कुंज स्थित घर से लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंच चुका है, जहां कुछ देर में लता जी को भतीजे आदित्य मुखाग्नि देंगे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं। यहीं पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। ये इत्‍तफाक ही है कि जिस गीत ए मेरे वतन के लोगों, ने उन्‍हें एक नई पहचान दी थी उसको लिखने वाले कवि प्रदीप का आज जन्‍मदिन भी है। आज ही लता स्‍वर्ग के लिए प्रस्‍थान कर गईं।

कोविड प्रोटोकाल के साथ लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाया गया। मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए। उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क लाया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख