ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गईं। रविवार को शाम 7 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जल, थल और वायु सेना के अधिकारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।

लता मंगेशकर के निधन से आज पूरा देश गमगीन है। अपनी आवाज के जरिए गीतों में जान फूंकने वाली लता मंगेशकर के निधन के साथ एक स्‍वर्णीम युग का भी अंत हो गया है। उनकी आवाज का जादू हमेशा देशवासियों पर राज करता रहेगा। प्रभु कुंज स्थित घर से लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंच चुका है, जहां कुछ देर में लता जी को भतीजे आदित्य मुखाग्नि देंगे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं। यहीं पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। ये इत्‍तफाक ही है कि जिस गीत ए मेरे वतन के लोगों, ने उन्‍हें एक नई पहचान दी थी उसको लिखने वाले कवि प्रदीप का आज जन्‍मदिन भी है। आज ही लता स्‍वर्ग के लिए प्रस्‍थान कर गईं।

कोविड प्रोटोकाल के साथ लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाया गया। मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए। उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क लाया गया।

रास्ते भर में लता मंगेशकर के चाहने वाले उनके अंतिम दर्शन के लिए आते रहे। मुंबई में भारी संख्‍या में लोग सुरों की देवी लता मंगेशकर के अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उनका पार्थिव शरीर उनके 'प्रभुकुंज' निवास से शिवाजी पार्क की ओर जाया गया। महान गायि‍का का अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी वहां मौजूद रहे। लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी शिवाजी पार्क पहुंचे। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, शरद पवार, राज ठाकरे, पीयूष गोयल समेत कई हस्तियां वहां मौजूद हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख