ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार से मुंबई स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। सूद और पवार के बीच यह मुलाकात सुबह हुई और दोनों ने करीब एक घंटे तक बातचीत की। हालांकि, मुलाकात के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन दोनों के बीच यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने अभिनेता को नोटिस जारी किया है। बीएमसी ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने छह मंजिला आवासीय इमारत 'शक्तिसागर' में संरचनात्मक बदलाव करते हुए इसे कॉमर्शल होटल में बदल दिया है। यह जुहू इलाके में है।  

बीएमसी ने इमारत का मुआयना किया और यह पाया कि सूद ने नियमों का पालन नहीं किया है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत भेजी थी। बीएमसी ने यह भी पाया था कि पिछले साल अक्टूबर में सूद को एक नोटिस दिए जाने के बाद भी कथित अवैध निर्माण जारी रहा। बीएमसी ने जुहू पुलिस थाने में शिकायत भी की है।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने उपनगर जुहू स्थित रिहायशी इमारत में कथित तौर पर बिना इजाजत अवैध रूप से ढांचागत बदलाव करने पर बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है। सूद ने अधिवक्ता डी पी सिंह के जरिये पिछले हफ्ते अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने छह मंजिला शक्तिसागर इमारत में कोई 'अवैध या अनधिकृत निर्माण नहीं कराया है।

बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पृथ्वीराज चव्हाण की एक सदस्यीय पीठ सोमवार को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी। सिंह ने कहा, ''याचिकाकर्ता (सूद) ने इमारत में ऐसा कोई बदलाव नहीं कराया है जिसके लिए बीएमसी की अनुमति जरूरी हो। केवल वे बदलाव ही किए गए हैं जिसकी महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं नगर योजना (एमआरटीपी) अधिनियम के तहत अनुमति है।

मुंबई: एक्टर कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली शुक्रवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन के सामने पूछताछ के लिए पेश हुईं। कंगना और रंगोली के खिलाफ देशद्रोह और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। कंगना को सीआरपीएफ  जवानों की ‘वाई प्लस' श्रेणी सुरक्षा के बीच पुलिस स्टेशन पहुंचाया गया। इस केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों बहनों को अग्रिम जमानत दी थी और उन्हें 8 जनवरी को इस मामले में मुंबई पुलिस के सामने पेश होने को कहा था।

बांद्रा पुलिस ने अक्टूबर महीने में दोनों बहनों के खिलाफ एक शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया था। बहनों पर सोशल मीडिया के जरिए 'सांप्रदायिक अस्थिरता और नफरत फैलाने की कोशिश करने' का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सयैद ने कंगना और उनकी बहन के ट्वीट एवं बयान का संदर्भ देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट सोशल मीडिया पर लगातार अपने व्यक्तिगत मत रखते रहती हैं। इसके चलते वह सभी का ध्यान आकर्षित करने में सफल होती है। हाल ही में उन्होंने फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर निशाना साधा है। दरअसल उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में 3 करोड़ रुपए की संपत्ति मुंबई में खरीदी है। कंगना ने ट्विटर पर उर्मिला को लिखा, 'प्यारी उर्मिला जी, मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाएं, वह भी कांग्रेस तोड़ रही है। सच में भाजपा को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस हाथ लगे हैl काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती। कितनी बेवकूफ हूं मैं। नहीं?'

कंगना रनोट के इस कमेंट पर उर्मिला मातोंडकर ने एक वीडियो शेयर कर उत्तर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह एक मीटिंग फिक्स करें। वहां वह सभी डॉक्यूमेंट के साथ आएंगी और बताएंगी कि कैसे उन्होंने कड़ी मेहनत कर 25 वर्षों में यह घर खरीदा है। उर्मिला ने कहा है, 'मेरे पास कागजात है कि मैंने किस तरह कड़ी मेहनत से यह घर खरीदा है। यह फ्लैट मैंने तब खरीदा है जब मैं राजनीति में भी शामिल नहीं हुई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख