ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप से सुपर-12 में जिम्बाब्वे ने जगह बना ली है। इस टूर्नामेंट में ग्रुप बी के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे ने स्कॅाटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में यह मैच खेला गया। इस मैच में स्कॅाटलैंड ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी चुनी। स्टॅाकटलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। स्कॅाटलैंड की ओर से जॅार्ज मुंसी ने शानदार 54 रन की पारी खेली। लेकिन उन्हें किसी साथी बल्लेबाज से ज्यादा मदद नहीं मिली।

कप्तान क्रेग एर्विन ने की शानदार बल्लेबाजी

जिम्बाब्वे के गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की। तेंदई चतरा ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। रिचर्ड नगारवा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिया। वहीं, जिम्बाब्वे टीम की तरफ से कप्तान क्रेग एर्विन ने 54 गेंदों पर शानदार 58 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे ने यह मैच 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत लिया।

मेलबर्न: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बहुप्रतीक्षित मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिससे सुपर 12 चरण के इस मुकाबले की ओवरों मे कटौती संभव है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इस दौरान एक से पांच मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है।

शुक्रवार की शाम को भी मेलबर्न में तेज बारिश हुई और अगर रविवार को ऐसा हुआ तो क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए यह निराशाजनक होगा। स्थानीय लोगों का हालांकि मानना है कि अगर बारिश हुई भी तो इस मैदान में उससे निपटने के लिए सुविधाएं मौजूद है।

इस मैच की सभी टिकट चंद मिनटों में बिक गए थे और मैदान में लगभग 80 से 90 प्रतिशत भारतीय टीम के प्रशंसक मौजूद रहेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच 2016 टी20 विश्व कप मैच से पहले भी काफी बारिश हुई थी लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान की शानदार ड्रेनेज सिस्टम (जल निकासी प्रणाली) के कारण मैच पूरे ओवरों का हुआ था।

नई दिल्ली: आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए करो या मरा मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया। इसी के साथ दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है। श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बाद सुपर-12 में जगह बनाने वाली तीसरी टीम आयरलैंड बन गई है। टूर्नामेंट की आखिरी और 12वीं टीम का फैसला स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले से होगा जो अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। आयरलैंड की शानदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 ही रन बना सकी थी। ब्रेंडन किंग ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी। आयरलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए गैरेथ डेलानी ने 4 ओवर के कोटे में मात्र 16 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे। इसमें कप्तान निकोलस पूरन, रॉवमैन पॉवेल और एविन लुईस के बड़े विकेट शामिल थे।

बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने गुरुवार को कहा कि टीम 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इस पर बोर्ड फैसला नहीं कर सकता क्योंकि इस तरह के निर्णय करने के लिए वह सरकार पर निर्भर है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में बिन्नी ने कहा कि बीसीसीआई ने अगले साल पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है, लेकिन अंततः इस मामले पर फैसला केंद्र सरकार को ही करना है।

बिन्नी ने कहा, “यह बीसीसीआई का फैसला नहीं है। हमें देश से रवाना होने के लिए सरकार की मंजूरी चाहिए होती है। हम देश से रवाना हो रहे हों या फिर टीमें देश में आ रही हो, हमें मंजूरी की जरूरत होती है।” उन्होंने कहा, “एक बार सरकार से हरी झंडी मिल जाती है, तो हम इसके अनुसार चलते हैं। हम खुद ही फैसला नहीं कर सकते। हमें सरकार पर निर्भर रहना होना होता है। हमने अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख