ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए ग्रुप बी के एक मुकाबले में आयरलैंड के बल्लेबाज कर्टिस कैंफर की विस्फोटक पारी के दम पर आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है।

आयरलैंड के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य था जो उसने 1 ओवर पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आयरलैंड की तरफ से जीत के हीरो रहे कर्टिस कैंफर जिन्होंने 32 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने माइकल जोन्स की 55 गेंदों पर 86 रनों की पारी के दम पर निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जोन्स के अलावा बेरिंगटोन ने 27 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।

आयरलैंड की इस जीत से ग्रुप बी का प्वाइंट्स टेबल पूरी तरह से खुल गया है और सुपर-12 में पहुंचने की जंग और भी तेज हो गई है। जिम्मबाब्वे, स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने अब तक 1 मुकाबले जीत लिए हैं।

कराची: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह द्वारा अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार करने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी अब भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। भारत के फैसले के बाद पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से बाहर हाेने पर पहले ही विचार करना शुरू कर दिया है। एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान अब आमने-सामने हो गया है। एशिया कप के 2023 को 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा।

भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पाकिस्तान को सौंपी है। संयोग से शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं। बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद कई क्रिकेट वेबसाइट ने शाह के हवाले से कहा, ''हमने फैसला किया है कि हम तटस्थ स्थान पर खेलेंगे।''

नई दिल्ली: पहले मैच में नामीबिया के हाथों हारकर उलटफेर का शिकार हुई श्रीलंकाई टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी की है। एशियन चैंपियन श्रीलंका ने मंगलवार को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रप-ए के अपने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को चारों खाने चित कर दिया। श्रीलंका ने इस मुकाबले काे 79 रन से जीतकर सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। यूएई ने भारतीय मूल के कार्तिक मय्यन की शानदार हैट्रिक की बदौलत श्रीलंका को 8 विकेट पर 152 रन पर रोक दिया, लेकिन खुद भी 17.1 ओवर में 73 रन पर ढेर हो गई।

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते चले गए। टीम के लिए अफ्जल अयान खान टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 19 रन बनाए। उनके अलावा चिराग सैनी ने 14 रन का याेगदान दिया जबकि जुनैद ने 18 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज तो दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए।

मुंबई: भारतीय टीम एशिया कप 2023 को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया है। वैसे, शाह ने ये भी कहा कि भारतीय टीम एशिया कप का मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए तैयार है। बता दें कि 2023 में एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है। पहले यह बात सामने आई थी कि भारतीय टीम 2023 में एशिया कप को खेलने के लिए पाकिस्तान जा सकती है।

मंगलवार (18 अक्टूबर) को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक के बाद, बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। बीसीसीआई अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने पर विचार करेगा। बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, 'एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने की पेशकश की जाएगी और हमने फैसला किया है कि हम यह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे।'

भारत और पाकिस्तान की टीम साल 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख