ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: यूएई ने नामीबिया को सात रन से हराकर टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। यूएई के नामीबिया के खिलाफ जीत के साथ ही नीदरलैंड ने सुपर-12 में जगह बना ली है। ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

यूएई ने जहां टी20 विश्व कप इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की है, वहीं नीदरलैंड ने इस जीत के दम पर टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप-ए की शीर्ष टीम श्रीलंका पहले ही अगले दौर में पहुंच चुकी है जबकि इस साल टूर्नामेंट में यूएई और नामीबिया का सफर समाप्त हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में श्रीलंका की टीम ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जबकि ग्रुप 2 में नीदरलैंड भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें होंगी।

यूएई ने डेविड वीजे (55) के जुझारू अर्द्धशतक के बावजूद नामीबिया को आईसीसी टी20 वश्वि कप के पहले दौर के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को सात रन से मात दी।

यूएई ने ग्रुप-ए के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुहम्मद वसीम (50) के अर्द्धशतक और सीपी रिज़वान के नाबाद 43 रनों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये। नामीबिया इसके जवाब में 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी।

नामीबिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 69 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे और उन्हें सात ओवरों में 80 रन की आवश्यकता थी। वीज़े ने 36 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 55 रन बनाते हुए रुबेन ट्रंपलमैन (25) के साथ आठवें विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। नामीबिया को आखिरी ओवर में 14 रन की दरकार थी लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर वीज़े आउट हो गये और उनकी टीम लक्ष्य से सात रन पीछे रह गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख