ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पर्थ: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 29वां मैच आज रविवार को पर्थ स्टेडियम में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। सुपर-12 में ग्रुप-2 के इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी, जिसे पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 13.5 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 49, फखर जमां ने 20 और शान मसूद ने 12 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। बाबर के T20I करियर में यह पहली बार हुआ है जब वह लगातार तीन मैचों में 10 से कम के स्कोर के नीचे आउट हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक की यह पहली जीत है।रिजवान ने मुकाबले में अर्धशतक से जरूर चूक गए, लेकिन उन्होंने टी20 में अपने 2500 रन पूरे कर लिए हैं। रिजवान ने 65 पारियों में यह कारनामा किया है।

ब्रिस्बेन: टी20 वर्ल्ड कप के 28वें मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हरा दिया। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने जीत हासिल की। जिम्बाब्वे के सामने 151 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम केवल 147 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे की तरफ से सर्वाधिक 64 रन की पारी सीन विलियम्स ने खेली।

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 71 रनों की पारी नजमूल ने खेली। जिम्बाब्वे की तरफ से मुजरबानी और नगारवा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्मबाब्वे की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज सीन विलियम्स ही संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 42 गेंदों पर 64 रन की पारी खेल कर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया लेकिन 64 के स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। सीन विलियम्स के अलावा रियान बर्ल ने 27 रन की पारी खेली।

सिडनी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 27वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 65 रन से हरा दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका को जीत के लिए 168 रन चाहिए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 102 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड की टीम ने पिच के मिजाज और अपनी मजबूत गेंदबाजी को देखते हुए ये फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की टीम जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स व तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की बड़ी भूमिका रही। ग्लेन में पहली पारी में टीम के लिए 104 रन की शतकीय पारी खेली थी तो वहीं बोल्ट ने 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के ये तीसरा ग्रुप मैच था और ये दूसरी जीत थी। इस जीत के साथ कीवी टीम के 5 अंक हो गए हैं और ये टीम ग्रुप एक में टाप पर मौजूद है। ग्लेन फिलिप्स को इनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

मेलबर्न: लगातार हो रही बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप मुकाबला रद्द हो गया है। बारिश के कारण आउटफील्ड को कवर से ढक कर रखा गया था। बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण इस मैच का भी टॉस नहीं हो पाया।

इससे पहले आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में शुक्रवार को होने वाला पहला मैच भी बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को उलटफेर का सामना करना पड़ रहा है और यह एशेज प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक आभासी नॉकआउट था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 89 रन की चौंकाने वाली हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सुपर 12 मैच में श्रीलंका को हराकर मजबूत वापसी की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख