नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए ग्रुप बी के एक मुकाबले में आयरलैंड के बल्लेबाज कर्टिस कैंफर की विस्फोटक पारी के दम पर आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है।
आयरलैंड के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य था जो उसने 1 ओवर पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आयरलैंड की तरफ से जीत के हीरो रहे कर्टिस कैंफर जिन्होंने 32 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने माइकल जोन्स की 55 गेंदों पर 86 रनों की पारी के दम पर निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जोन्स के अलावा बेरिंगटोन ने 27 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।
आयरलैंड की इस जीत से ग्रुप बी का प्वाइंट्स टेबल पूरी तरह से खुल गया है और सुपर-12 में पहुंचने की जंग और भी तेज हो गई है। जिम्मबाब्वे, स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने अब तक 1 मुकाबले जीत लिए हैं।
स्कॉटलैंड ने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को हरा कर सनसनी मचा दी थी। प्वांइट्स टेबल की बात करें तो जिम्मबाब्वे की टीम नंबर वन पर है।
कर्टिस कैंफर का बैट और गेंद से कमाल
आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने न केवल 32 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली बल्कि अपने टीम के लिए गेंदबाजी में भी बेहतरीन काम किया। उन्होंने केवल 2 ओवर की गेंदबाजी की और 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
आयरलैंड अपना आखिरी मुकाबला 21 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा जबकि स्कॉटलैंड अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के साथ खेलेगा।