ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मेलबर्न: भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिपावली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने एक वक्त 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 113 रन की साझेदारी निभाई। आखिरी पांच ओवर में भारत को जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी। 16वें ओवर में छह रन बने और इसके बाद 17वें ओवर में छह रन बने। 18वें ओवर में कोहली ने गियर बदला और शाहीन अफरीदी के ओवर में तीन चौके लगाए। 18वें ओवर में भारत ने 17 रन बटोरे। आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया को 31 रन चाहिए थे। हारिस रऊफ के 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए।

होबार्ट: टी20 वर्ल्ड कप का 15वां मुकाबला श्रीलंका और आयरलैंड के बीच था। होबार्ट में रविवार (23 अक्तूबर) को आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 129 रन का लक्ष्य रखा और श्रीलंका ने एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों टीमें क्वालिफाइंग राउंड में जीत हासिल कर सुपर-12 में पहुंची हैं। इस हार के बाद आयरलैंड के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है, क्योंकि अब उसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलना है।

इस मैच में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। धनंजय डे सिल्वा और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। यहीं से श्रीलंका की जीत तय हो गई थी। धनंजय 31 रन बनाकर आउट हुए। असालंका ने भी 31 रन बनाए। आयरलैंड के लिए एकमात्र विकेट डेलनी ने लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और यह टीम पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर सिर्फ 40 रन बना पाई।

पर्थ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 14वें मुकाबले में इंग्लैंड की टीम का सामना अफगानिस्तान के साथ पर्थ के मैदान पर हुआ। इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिया।

अफगानिस्तान की पारी को इतने कम पर पर समेटने में सैम कुर्रन की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने 5 विकेट लिए। इंग्लैंड को जीत के लिए 113 रन का लक्ष्य मिला और इस टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही इंग्लैंड टीम को दो अंक हासिल हो गए। सैम कुर्रन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर एलेक्स हेल्स के साथ पारी की शुरुआत करने आए, लेकिन वो 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर कैच आउट हो गए। बटलर के बाद एलेक्स हेल्स 19 रन बनाकर आउट हो गए।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मैच खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, लेकिन अब एक साल के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में बुरी तरह हराया है। ये मैच कीवी टीम ने 89 रन से जीता। इस तरह कहा जा सकता है कि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित हो गई है।

इससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेवॉन कॉन्वे के 92 और फिन एलेन के 42 रनों की पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए। इन दोनों के अलावा आखिर में जिमी निशम ने 13 गेंदों पर तेज तर्रार 26 रन बनाए।

201 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आई और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाया। पूरी टीम केवल 111 रन बनाकर 17.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख