ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने गुरुवार को नीदरलैंड्स को 16 रनों से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में जगह बना ली है। इस हार के बाद नीदरलैंड के खिलाड़ियों की नजरें नामीबिया बनाम यूएई मुकाबले पर रहेगी। अगर यूएई यह मैच जीतती है तो नीदरलैंड सुपर-12 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी, वहीं अगर नामीबिया यूएई को धूल चटाती है तो वह सुपर-12 में अपनी जगह बना लेगी। बता दें, नीदरलैंड्स की इस वर्ल्ड कप में यह पहली हार है।

बात श्रीलंका के अब तक के सफर की करें तो नामीबिया के खिलाफ पहले मुकाबले में उलटफेर का शिकार होने के बाद इस टीम ने अगले दो मुकाबलों में आसान जीत दर्ज की। श्रीलंका और नीदरलैंड्स के 4-4 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से श्रीलंका सुपर 12 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है श्रीलंका सुपर-12 में कौन से ग्रुप में जगह बनाएगी। नामीबिया बनाम यूएई मुकाबले के बाद यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी।

शनाका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 79 रनों की तूफानी पारी के दम पर श्रीलंका निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा था। मेंडिस ने 44 गेंदों का सामना करते हुए अपनी इस पारी में 5 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के जड़े थे। उनके अलावा असलंका ने 31 रनों की पारी खेली।

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड ने अर्धशतक जड़ते हुए 71 रनों की नाबाद पारी खेली, दूसरे छोर से उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और नीदरलैंड्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना सकी। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

इस प्रकार थी टीमें

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडे।

नीदरलैंड: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख