ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मेलबर्नः टी20 विश्व कप के सुपर-12 दौर के ग्रुप ए के तहत वीरवार का अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। बारिश के कारण कई बार टॉस का समय आगे खिसकाया गया। दो-तीन बार मैदान का मुआयना भी किया, लेकिन आखिर में मैच रद्द करने का फैसला किया गया। दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला। नियम के हिसाब से पांच-पांच ओवर तय किए जाने का निर्धारित समय 11:45 था और जब इस समय पर भी मैच शुरू होने का आसार नहीं बने, तो मैच रद्द करने का ऐलान कर दिया गया।

अफगानिस्तान का यह लगातार दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। जिससे उनके खिलाड़ी काफी निराश होंगे, वहीं दूसरी ओर 1 अंक बंटने से आयरलैंड के खिलाड़ियों में खुशी होगी। दरअसल, इस एक अंक के साथ आयरलैंड प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जी हां, आयरलैंड ने सुपर-12 में अभी तक एकमात्र मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीता है। उनके अब टेबल में न्यूजीलैंड के बराबर तीन अंक हो गए हैं।

पर्थ: टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ही मैच में उलटफेर करने वाली जिम्बाब्वे ने गुरुवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए एक लो-स्कोरिंग रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर कर दिया। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन पर ही रोक दिया।

जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप में उलटफेर करने के लिए ही जाना जाता है। टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था और अब उसने एक बार फिर से पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया है।

इस हार के बाद पाकिस्तान का सुपर-12 के ग्रुप-2 में अब तक जीत का खाता नहीं खुला है। टीम के लिए अब सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है और वो अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। वहीं, जिम्बाब्वे ने दो मैचों में पहली जीत के साथ अपनी उम्मीदें कायम रखी है। टीम के अब तीन अंक हो गए हैं।

सिडनीः भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारत ने नीदरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 56 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और फिर सूर्यकुमार के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एक बार भी आक्रामक नजर नहीं आई और भारतीय गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए उन पर शुरू से ही दबाव बनाए, जिसका नतीजा ये हुआ कि नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना सकी। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था।

भारत द्वारा मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम पहले ओवर से ही दबाव में दिखी। भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में अपने दोनों ओवर मेडन किए और एक विकेट भी चटकाया। विक्रमजीत 9 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। मैक्स 10 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

सिडनी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से हरा दिया है। गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अक्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रिले रोशो के शतकीय और डीकाक की अर्धशतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 101 रनों पर ऑल आउट हो गई।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिले रोशो के शतक और डीकाक के अर्धशतक के दम पर 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 गेंदों पर 168 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रिले रोशो ने टी20 विश्व कप में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में तबरेज शम्सी की टीम में वापसी हुई, जबकि लुंगी एन्गिडी आज का मुकाबला नहीं खेले। बांग्लादेश ने भी टीम में एक बदलाव किया और मेंहदी मिराज को मौका दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख