नई दिल्ली: आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप से सुपर-12 में जिम्बाब्वे ने जगह बना ली है। इस टूर्नामेंट में ग्रुप बी के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे ने स्कॅाटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में यह मैच खेला गया। इस मैच में स्कॅाटलैंड ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी चुनी। स्टॅाकटलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। स्कॅाटलैंड की ओर से जॅार्ज मुंसी ने शानदार 54 रन की पारी खेली। लेकिन उन्हें किसी साथी बल्लेबाज से ज्यादा मदद नहीं मिली।
कप्तान क्रेग एर्विन ने की शानदार बल्लेबाजी
जिम्बाब्वे के गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की। तेंदई चतरा ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। रिचर्ड नगारवा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिया। वहीं, जिम्बाब्वे टीम की तरफ से कप्तान क्रेग एर्विन ने 54 गेंदों पर शानदार 58 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे ने यह मैच 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत लिया।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुपर-12 टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में कुल 12 टीमों ने जगह बनाई है जिसमें श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे ने क्वालीफाइंग मैचों के जरिए इस ग्रुप में अपना स्थान पक्का किया। वहीं सुपर-12 में आठ टीमें पहले से ही मौजूद थी जिसमें अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड की टीमें ग्रुप ए में थी जबकि ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम थी।