ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से कुर्सी छिन गई है। बिन्नी निर्विरोध बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए हैं। वे इसके एकमात्र उम्मीदवार थे। वे जल्द ही कार्यभार संभालेंगे, जबकि सौरव गांगुली अब फिर से बंगाल क्रिकेट संघ यानी सीएबी के अध्यक्ष बन सकते हैं।

बीसीसीआई की मंगलवार को मुंबई में आयोजित हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में वर्ल्ड कप 1983 विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को बोर्ड का 36वां अध्यक्ष चुना गया। सौरव गांगुली का कार्यकाल समाप्त हो गया है। वे पिछले तीन साल से बोर्ड के चेयरमैन के पद पर विराजमान थे। वहीं, इस एजीएम में जय शाह को फिर से सचिव पद मिलने की पूरी संभावना है, क्योंकि भावी पदाधिकारियों का निर्विरोध चुना जाना तय है।

बैठक में आईसीसी चेयरमैन पद को लेकर भी चर्चा होनी है। माना जा रहा है कि सौरव गांगुली को आईसीसी के शीर्ष पद के लिए आगे किया जा सकता है।

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 का पांचवां मैच मंगलवार 18 अक्टूबर को जीलॉन्ग में नामीबिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर आमने-सामने थीं, लेकिन यहां बाजी नीदरलैंड के हाथ लगी। रोमांचक मैच में नामीबिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लो स्कोरिंग मैच को भी नामीबिया ने रोमांचक बना दिया था, लेकिन आखिरी आखिरी ओवर में नीदरलैंड की टीम ने जीत हासिल करने में कामयाब हुई।

इस मैच की बात करें तो श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली नामीबिया के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई। नामीबिया की इस मैच में बल्लेबाजी में सोच अलग ही नजर आई, क्योंकि जिस तरीके से नामीबिया की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी की थी, उस तरह की बल्लेबाजी नामीबिया के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के खिलाफ नहीं की। नामीबिया के लिए जैन फ्रीलिंक ने 43 रन बनाए थे, जबकि 20 रन की पारी माइकल वैन लिंगेन ने खेली थी। 19 रन डिवान ला कॉक ने बनाए और 16 रन कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने बनाए।

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा (82) की तूफानी पारी के बाद ब्लेसिंग मुज़राबानी (23/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। जिम्बाब्वे की टीम ने सोमवार को होबार्ट में खेले गए ग्रुप-बी के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड पर 31 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।

जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड को 9 विकेट पर 143 रन पर रोक दिया। जिम्बाब्वे की जीत से वेस्टइंडीज के ग्रुप-बी से सुपर 12 में क्वालीफायर करने की उम्मीदों को धक्का लगा है क्योंकि कैरेबियाई टीम को अपने पहले ही मुकाबले मे स्कॉटलैंड से हार का सामना करना पड़ा है।

जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 174 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए रजा ने 48 गेंदों पर 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 82 रन की धुआंधार पारी खेली और अपने करियर का पांचवां अर्धशतक जड़ा।

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर को हुई थी और पहले ही दिन एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला था, जब नामीबिया ने श्रीलंका को हरा दिया। वहीं, दूसरे दिन भी इस मेगा इवेंट में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब एक छोटी सी टीम ने दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को हरा दिया। स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से हरा दिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ग्रुप बी का तीसरा मैच वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जॉर्ज मुंसे ने 53 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी खेली, जबकि 23 रन मैकलॉड ने बनाया। 20 रन माइकल जोनस ने बनाए। वेस्टइंडीज के लिए 2-2 विकेट अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर को मिले।

वहीं, 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को ठीकठाक शुरुआत मिली, लेकिन जैसे ही कुछ विकेट गिरे तो फिर कैरेबियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वेस्टइंडीज की टीम 18.3 ओवर में 118 रन ही बना सकी और मुकाबला 42 रन से हार गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख