ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

होबार्ट: टी20 वर्ल्ड कप का 15वां मुकाबला श्रीलंका और आयरलैंड के बीच था। होबार्ट में रविवार (23 अक्तूबर) को आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 129 रन का लक्ष्य रखा और श्रीलंका ने एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों टीमें क्वालिफाइंग राउंड में जीत हासिल कर सुपर-12 में पहुंची हैं। इस हार के बाद आयरलैंड के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है, क्योंकि अब उसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलना है।

इस मैच में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। धनंजय डे सिल्वा और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। यहीं से श्रीलंका की जीत तय हो गई थी। धनंजय 31 रन बनाकर आउट हुए। असालंका ने भी 31 रन बनाए। आयरलैंड के लिए एकमात्र विकेट डेलनी ने लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और यह टीम पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर सिर्फ 40 रन बना पाई।

इसके बाद भी टेक्टर को छोड़ कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और आयरलैंड की पारी कभी भी लय नहीं पकड़ सकी। अंत में यह टीम आठ विकेट खोकर 128 रन बना पाई। कप्तान बालबिर्नी एक, टकर 10 और पॉल स्टर्लिन 34 रन बनाकर आउट हुए। सबसे ज्यादा 45 रन टेक्टर ने बनाए। श्रीलंका के लिए महेश तीक्ष्णा और वनिंदू हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए। लाहिरू कुमारा, बिनूरा फर्नाडो, चमिका करुणारत्ने और धनंजय डे सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया।

श्रीलंका की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी। पथमु निसांका चोट के कारण इस मैच में नहीं खेले उनकी जगह अशेन बंडारा को टीम में शामिल किया गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख