ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दिसंबर में बंगलादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम में वापसी की है। बीसीसीआई ने सोमवार को यह जानकारी दी। जडेजा को एशिया कप के दौरान घुटने में चोट आई थी। वह घुटने की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया।

घुटने की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे जडेजा इस दौरे के लिए टीम में शामिल हैं, हालांकि बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस पर कोई नई जानकारी साझा नहीं की है। जडेजा एशिया कप में लगी चोट के कारण टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।

बुमराह को वापसी में लगेगा समय

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पीठ की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर रहे, हालांकि उन्हें बंगलादेश दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान चुना है। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी इस दौरे का हिस्सा नहीं रहेंगे। टी20 विश्व कप में भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

बीसीसीआई ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरे में होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऋषभ पंत दोनों सीरीज में उप-कप्तान होंगे।

भारतीय टीम 18 नवंबर को पहले टी20 मैच के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे की शुरुआत करेगी। पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। टीम इंडिया 18, 20 और 22 नवंबर को टी20 मुकाबले खेलेगी, जिसके बाद 25, 27 और 30 नवंबर को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में आयरलैंड को 42 रनों से हरा दिया है। गाबा में खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए हैं। इसके जवाब में लोर्कन टकर की जूझारू अर्धशतकीय पारी बेकार गई और आयलरैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 रन ही बना सकी।

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने पावरप्ले में ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। दो बल्लेबाज खाता ही नहीं खोल सके और दो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। आयरलैंड को छठा झटका 10वें ओवर में लगा। टीम के बल्लेबाज गैरेथ डेलानी 10 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि एक छोर पर लोर्कन टकर टीम को जीत दिलाने के लिए डटे रहे और आखिर तक नाबाद रहे। उन्होंने 48 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में 8 के स्कोर पर लगा, वह 3 रन बनाकर मैकार्थी का शिकार बने।

पर्थ: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर टी20 विश्व कप का एक अहम मैच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत मिली और इस तरह टूर्नामेंट में भारत का विजयरथ रुक गया। साउथ अफ्रीका ने इस लो स्कोरिंग मैच को आखिरी ओवर में 5 विकेट से जीतने में सफलता हासिल की।

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि वे खुद सबसे पहले आउट हुए और फिर विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। टीम सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बना सकी।

उधर, 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन एडन मार्करम और डेविड मिलर ने अर्धशतक जड़े और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। डेविड मिलर आखिर तक नाबाद लौटे। उन्होंने 59 रन बनाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख