नई दिल्ली: 5 बार के आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले पूर्व दिग्गज अंपायर साइमन टॉफेल ने पाकिस्तान और भारत के बीच हुए 'फ्री हिट' विवाद पर अपनी बात रखी है। दरअसल, मैच के दौरान विराट कोहली फ्री हिट पर बोल्ड हो गए थे और भागकर 3 रन ले लिए थे। जिसके बाद अंपायर ने भागकर बनाए गए 3 रन को बाई के रूप में भारत को दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से इसको लेकर काफी शोर शराबा किया गया। अब पूर्व दिग्गज अंपायर साइमन टॉफेल ने इसको लेकर अपनी राय दी है और अंपायर के द्वारा दिए गए बाई रन को आईसीसी के नियम के अनुसार माना है।
साइमन टॉफेल ने लिंक्डइन पर अपनी राय इस विवाद पर दिया और लिखा,'पूरे विवाद के बाद बहुत लोगों ने उन्हें मैसेज किया। साथ ही मैसेज कर लोगों ने पूरे मामले को बारीकी से समझाने के लिए कहा। इस कारण उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी बात बारीकी से समझाने की कोशिश की है।' आगे उन्होंने लिखा कि, 'अंपायर ने बाय के तौर पर 3 रन दिए, यह अंपायर का बिल्कुल सही फैसला था।
उन्होंने कहा, फ्री हिट गेंद पर विराट कोहली बोल्ड आउट हो गए, लेकिन गेंद थर्डमैन की तरफ चली गई, जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन पूरे किए, इस गेंद पर अंपायर का फैसला बिल्कुल सही था, फ्री हिट पर जो कुछ हुआ उसमें कुछ गलत नहीं था। फ्री हिट पर स्ट्राइकर को आउट नहीं दिया जा सकता है, इस वजह से अगर गेंद विकेट से टकरा गई तो 'डेड बॉल' नहीं दिया जा सकता था।'
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया था. आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे। अश्विन ने मिड विकेट की ओर शॉट खेलकर एक रन भागकर पूरे किए और भारत को जीत दिला थी। भारत की जीत में विराट कोहली हीरो बने थे जिन्होंने शानदार 53 गेंद पर नाबाद 82 रन की पारी खेली थी। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था। अब भारतीय टीम अपना अगला मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।