ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के महान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया। बांग्लादेश के खिलाफ 16वां रन पूरा करते ही वह टूर्नामेंट के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 44 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इसके साथ ही विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1065 से ज्यादा रन हो गए हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम 921 रन हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज क्रमश: पहले और चौथे पायदान पर हैं। श्रीलंकाई के महान महेला जयवर्धने ने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1,016 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्द्धशतक आए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 100 है। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

एडिलेड: टी20 विश्व कप सुपर-12 के ग्रुप-2 में खेले गए जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच मैच में नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बोर्ड लगाए थे। जिसे नीदरलैंड ने पांच विकेट खोते हुए हासिल कर लिया। नीदरलैंड के बल्लेबाज मैक्स ओडाउड ने शानदारी पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी लगाई। वहीं टॉम कूपर ने 32 रन का योगदान दिया। मैक्स ओडाउड ने 47 गेंद पर 52 रन की पारी खेली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने पहले पावरप्ले तक जिम्बाब्वे की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था।ऐसे में ऑलराउंडर सिकंदर रजा और सीन विलियम्स ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। सिकंदर रजा ने 40 रन तो विलियम्स ने 28 रन की पारी खेली। दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। नीदरलैंड की तरफ से पॉल वैन मीकेरेन ने तीन विकेट चटकाए।

ब्रिसबेन: इंग्लैंड ने गाबा में खेले गए वर्ल्ड कप के 33वें मैच में न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 180 रन का टारगेट था लेकिन टीम निर्धारित ओवर में केवल 159 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन रन फिलिप्स ने बनाया। फिलिप्स ने 36 गेंदों पर 62 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 40 रन की पारी खेली। इससे पहले इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। इस मैच में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने अर्धशतकीय पारी खेली है।

इस मैच में जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से 73 रन बना डाले। बटलर का इस मैच में एलेक्स हेल्स ने भी बखूबी निभाया और उन्होंने भी 40 गेंदों पर एक छक्का व 7 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की इन बेहतरीन पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम ने कीवी के खिलाफ पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन की पारी खेली।

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 से बाहर होने वाली पहली टीम की पुष्टि हो गई है। अफगानिस्तान वह टीम है, जो टूर्नामेंट के सुपर 12 के चरण से बाहर हुई है। अफगानिस्तान की टीम ग्रुप 1 का हिस्सा थी, जो अपने चौथे मैच में श्रीलंका के हाथों करारी मात झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई है। अफगानिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सुपर 12 के मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

मंगलवार को ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद नबीं ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बना सकी। वहीं, श्रीलंका की टीम ने 145 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बारिश ने अफगानिस्तान का खेल खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अफगानिस्तान की टीम को सुपर 12 में कुल 5 मैच खेलने थे, लेकिन टीम के दो मैच बारिश में धुल गए और दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख