मेलबर्नः टी20 विश्व कप के सुपर-12 दौर के ग्रुप ए के तहत वीरवार का अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। बारिश के कारण कई बार टॉस का समय आगे खिसकाया गया। दो-तीन बार मैदान का मुआयना भी किया, लेकिन आखिर में मैच रद्द करने का फैसला किया गया। दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला। नियम के हिसाब से पांच-पांच ओवर तय किए जाने का निर्धारित समय 11:45 था और जब इस समय पर भी मैच शुरू होने का आसार नहीं बने, तो मैच रद्द करने का ऐलान कर दिया गया।
अफगानिस्तान का यह लगातार दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। जिससे उनके खिलाड़ी काफी निराश होंगे, वहीं दूसरी ओर 1 अंक बंटने से आयरलैंड के खिलाड़ियों में खुशी होगी। दरअसल, इस एक अंक के साथ आयरलैंड प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जी हां, आयरलैंड ने सुपर-12 में अभी तक एकमात्र मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीता है। उनके अब टेबल में न्यूजीलैंड के बराबर तीन अंक हो गए हैं।
बेहतर रन रेट होने की वजह से केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है। कीवी टीम का नेट रन रेट +4.450 का है, जबकि आयरलैंड -1.170 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। इस सूची में अब श्रीलंका तीसरे और इंग्लैंड चौथे पायदान पर खिसक गई है।
अफगानिस्तान को एक अंक मिलने का कुछ तो फायदा हुआ है वह भी प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान की छलांग लगाकर पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। अब गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 की प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 6ठें पायदान पर हैं।
अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होने के बाद इसी मैदान पर दिन का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और उम्मीद है कि उस समय तक बारिश रुक जाए।